Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

इण्डियन ऑइल कारपोरेशन व एस के गैस, बरियातू द्वारा सुरक्षा और जागरूकता अभियान 

राँची, झारखण्ड  | फरवरी | 08, 2023 ::  आज  ङी ऐ वी स्कूल, बरियातू में इण्डियन ऑइल कारपोरेशन व एस के गैस,बरियातू द्वारा चलाए जा रहे सुरक्षा और जागरूकता अभियान के तहत कक्षा 8-12 के  छात्रों को एलपीजी के सुरक्षित इस्तेमाल के प्रति जागरूक कराया गया।
पर्यावरणविद और स्वच्छ भारत मिशन के प्रचारक श्री बिंदु भूषण दुबे, आई ओ सी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक मो• अमीन ने छात्राओं को बतलाया
1- एल पी जी का पुरा नाम क्या है।
2- एल पी जी हवा से भारी है या हल्की(भारी)
3- एल पी जी पानी से भारी है या हल्की ( हल्की)
4- गैस चूल्हा जलाने के लिये पहले मचिस जलाना चाहिये या गैस नाब ऑन करना चाहिये( माचिस)
5- एल पी जी में अपनी कोई गंध होती है या नहीं( नहीं)
6- सुरछा पाइप कितने दिनों में बदलनी चाहिये(पाँच साल में)
7- एल पी जी का अपातक़ालीन सेवा नम्बर क्या है (1906)
एल पी जी की गंध आने से क्या करना चाहिये
१- खिड़की दरवाज़ा खुला रखना चाहिये
२- बिजली स्विच को ऑन या ऑफ़ नहीं करना चाहिये
३- रेग्युलेटर और स्टोव का नाब बन्द रखना चाहिये
४- गैस स्टोव और सिलेंडर रेग्युलेटर को माचिस या आग से कदापि जाँच नहीं करना चाहिये।
समाज सेवी श्री बिंदु भूषण दूबे ने भी अपने विचार सुरक्षा संबंधी विषय पर छात्राओं के समक्ष रखे।
इस अवसर पर IOC के सेल्स मैनेजर श्री सुमन तिग्गा, DAV स्कूल के प्राचार्य श्री विनय पांडे और SK GAS के सज्जन अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल व मानव उपस्थित थे।

Leave a Reply