Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

सुभाष, अमन और प्रशांत को फोटोग्राफी में पुरस्कार

राची, झारखण्ड  | सितम्बर   03, 2024 ::

मारवाड़ी महाविद्यालय के डिजिटल फोटोग्राफी एवं फिल्म निर्माण विभाग द्वारा विश्व छायांकन दिवस के अवसर पर आयोजित फोटो प्रतियोगिता में सुभाष पंजाबराव टेडे, अमन सिंह और प्रशांत बिरूआ विजेता घोषित किए गए।

कॉलेज कैंपस के भीतर हँसता-खिलखिलाता चेहरा थीम पर प्रतिभागियों को एक घंटे की समय सीमा के अंदर तस्वीरें खिंचनी थी।

इस मोबाइल से फोटो खींचो प्रतियोगिता में तीन निर्णायकों ने गंभीरता से सभी चित्रों को देख कर परिणाम घोषित किया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के विभिन्न विभागों से 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
* परिणाम

प्रथम – सुभाष पंजाबराव तायडे
द्वितीय – अमन सिंह
तृतीय – प्रशांत बीरूआ

प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार तथा विभाग के कोर्स डायरेक्टर डॉ. सुशील कुमार अंकन ने सभी विजेताओं को बधाईयाँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

Leave a Reply