रांची, झारखण्ड । जनवरी | 19, 2018 :: गोवा के पंजी में आयोजित लोक महोत्सव के कार्यक्रम में किशोर नायक के नेतृत्व में कुन्जवन के कलाकारों ने मर्दाना झुमर तथा जनानी झुमर की कार्यक्रम प्रस्तुत कर गोवा वाशियो तथा अन्य जगहों से आए लोगों का मन मोह लिया । इस कार्यक्रम में भोला नायक अरूण नायक बरनाबस अभिषेक नुतन देवी संगीता तथा अंय कलाकारों ने प्रस्तुति दिया ।
