Breaking News खेल

अर्चना – चार्टर्ड एकाउंटेंट्स बैडमिंटन लीग – 2021, खेलगांव में दो अक्टूबर से 

रांची, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 01, 2021 :: दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, राँची शाखा के द्वारा शनिवार. दिनांक : 02.10.2021 से ठाकुर विश्वनाथ इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, राँची में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए दो दिवसीय “अर्चना – चार्टर्ड एकाउंटेंट्स बैडमिंटन लीग – 2021” आयोजित किया जा रहा है । यह लीग सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी । इस लीग में राँची के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के आठ टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमे प्रत्येक टीम में 4 पुरुष और 2 महिला खिलाड़ी होंगे । यह लीग भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट के अधीन किया जा रहा है। साथ ही इसी इंडोर स्टेडियम में सीए स्टूडेंट्स इंडोर स्पोर्ट्स मीट -2021 का भी आयोजन दोपहर 12.30 बजे से शाम पांच बजे तक किया जा रहा है जिसमे रांची के सीए विधार्थियों के बीच बैडमिंटन और टेबल टैनिस की स्पर्धा होगी। कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण निम्नाकिंत है : –

कार्यक्रम का नाम : “अर्चना – चार्टर्ड अकाउंटेंट बैडमिंटन लीग – 2021” और “सीए स्टूडेंट्स इंडोर

स्पोर्ट्स मीट – 2021”

कार्यक्रम स्थल : ठाकुर विश्वनाथ इंडोर स्टेडियम, खेलगाँव, रांची

समय : सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक

Leave a Reply