Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

झारखंड ओलिंपिक संघ की वार्षिक आम बैठक सम्पन्न :: पहली बार दो महिलाओं  को मिली जगह

 

रांची, झारखण्ड | अप्रैल  | 04, 2021 :: आज नामकुम में आर के आनंद  लॉन बॉल स्टेडियम में झारखंड ओलिंपिक संघ का आमसभा सम्पन्न हुई
जिसमें सत्र 2021 – 2025 तक के लिए कमिटी  का   गठन हुआ।
इससे पहले विधिवत सभी ने नामांकन किया था और सभी पदाधिकारी निर्वरोध निर्वाचित हुए।  इस बार JOA में दो महिला प्रतिनिधियों को जगह मिली
जसबिन्दर मजूमदार (अधिवक्ता, उच्च न्यायालय) और पूर्णिमा महतो (द्रोणाचार्य अवार्डी) ।
आज की बैठक में निम्नलिखित एजेंडा पर चर्चा की गई
1. 2018-19 एवं 2019-20 के लेखा-जोखा को सर्व सम्मति से पारित किया गया।
2. 2021 से 2025 तक झारखंड ओलंपिक संघ के नियमानुसार कार्यकारणी का चुनाव संपन्न किया गया।
3. बैठक में तीन संघो
a.  स्की स्नोबोर्ड एसोसिएशन
b.झारखंड सेपक टकरा एसोसिएशन
c. ई स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड
की  मान्यता पर चर्चा की  गई और यह तय किया गया कि नई कार्यकारिणी इस पर निर्णय लेगी।
4.  कार्यकारिणी के अन्य पदों पर   मनोनयन के लिए  सर्वसम्मति से सभी ने झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के प्रेसिडेंट आर के आनंद को अधिकृत किया।
अध्यक्ष महोदय ने
1. शेखर बोस (कार्यकारी अध्यक्ष, मनोनीत पद)
2. एस एम हाशमी (कार्यकारी अध्यक्ष, मनोनीत पद)
3. फरजान हीरजी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष कॉरपरेट , मनोनीत पद)
को मनोनीत किया जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया ।

जे ओ अवार्ड्स दिए गए
इस बैठक के बाद जे ओ अवार्ड्स विभिन्न खेल छेत्रो में उत्कृष्टता एवम कार्य के आधार पर दिए गए जिसका चयन एक समिति के द्वारा किया गया जिसके संयोजक
चंचल भट्टाचार्य एवम पी सी झा,सुनील कुमार,संजीव रंजन,आसिफ नईम, सुशील सिंह, अमित झा एवम  थे ।

इस अवसर पर
मधुमिता कुमारी(बेस्ट एथलीट वीमेन)
धीरज कुमार पहाड़ी(बेस्ट एथलीट मेन)
अदम होरो(बेस्ट कोच टीम इवेंट मेन)
बेस्ट कोच(इंडिविजुअल इवेन्ट मेन)
झारखण्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन(बेस्ट स्टेट स्पोर्ट्स एसोसिएशन)
धनबाद जिला ओलंपिक एसोसिएशन(बेस्ट डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन)
श्री उमेश कुमार विद्यार्थी- सी ई ओ झारखण्ड स्टेट स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसाइटी(बेस्ट इंस्टिट्यूट फ़ॉर स्पोर्ट्स प्रोमोशन)
डॉ किरण द्विवेदी-विवेकानंद विद्या मंदिर(बेस्ट स्पोर्टज़ प्रोमिटिंग स्कूल -प्राइवेट)
अंजनी कुमारी- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सिल्ली(बेस्ट स्पोर्टज़ प्रोमिटिंग स्कूल -सरकारी)
प्रोफेसर मुकुंद मेहता- रजिस्ट्रार राँची यूनिवर्सिटी(बेस्ट स्पोर्टस प्रोमिटिंग यूनिवर्सिटी)
खेल कूद एवम युवा कार्य विभाग(खेल विकाश हेतु ऐतिहासिक कदम)
चंचल भट्टाचार्य(बेस्ट प्रेस रिपोर्टर)
आशु भाटिया(कोविड के दौरान सहयोग)
सुमराय टेटे(लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड)
ने अपने पुरस्कार ग्रहण किये।
कतिपय कारणों से
कोमोलिका बारी(बेस्ट प्रॉमिसिंग एथलीट गर्ल)
प्रतिमा बरवा(बेस्ट कोच टीम)
पूर्णिमा महतो(बेस्ट कोच इंडिविजुअल इवेंट)
मनोज कोंबेगी
आदि अनुपस्थित रहें।

ओलम्पियन किये गए सन्मानित
ओलिंपियन रीना कुमारी, हरभजन सिंह,आनंद मेन्जेस सन्मानित किये गए और अनुपस्थित ओलिंपियन श्री सिलवानुस डुंग डुंग, श्री मनोहर टोपनो,निक्की प्रधान,दिपिका कुमारी,मंगल सिंह चम्पिया, जयंत तालुकदार,लक्ष्मीरानी मांझी,दिवाकर प्रसाद,ए एल लकड़ा आदि के संघो को सन्मान मोमेंटो दे दिया गया।
इस अवसर पर अवार्ड कमिटी के सदस्यों  एवम उद्घोषिका राजश्री प्रसाद को भी सन्मानित किया गया। डॉ मधुकांत पाठक ने अवार्ड के कॉन्सेप्ट पर प्रकाश डाला एवम प्रेसिडेंट के दिशा निर्देश पर बैठक का संचालन किया।
श्री आर के आनंद प्रेसिडेंट जे ओ ए ने स्टेट गेम्स के आयोजन पर चर्चा की।
आज हुए इस बैठक की खास बात यह रही कि प्रेसिडेंट आर के आनन्द सहित कई सदस्य ऑनलाइन बैठक में उपस्थित हुए।
बैठक में इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन की तरफ से भेजे गए पर्यवेक्षक श्री सपन बनर्जी(प्रेसिडेंट बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन) उपस्थित थे जिन्होंने बैठक की सारी कार्यवाही सम्पन्न कराने के साथ साथ अवार्ड सेरेमनी में भी शिरकत की और चयनित सभी को अवार्ड प्रदान किये। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन श्री शिवेंद्र दुबे ने किया।

Leave a Reply