Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

सबशीला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मना वार्षिक महोत्सव

राची, झारखण्ड | जून | 18, 2024 ::

निःशुल्क शिक्षा संस्थान सबशीला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में वार्षिक महोत्सव मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि थे इंजीनियर देवेश शाक्य । बच्चों ने मुख्य अतिथि का स्वागत टिका लगाया, आरती उतारी, फूल अक्षत छिड़के और गुलदस्ता दे कर स्वागत गान गा कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।
मुख्य अतिथि ने सभी आये हुए दर्शको और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा दान महादान है। निःशुल्क शिक्षा के क्षेत्र में सबशीला अच्छा काम कर रही है। उन्होंन निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। बच्चो को अनेको महापुरुषों के बारे में बताए जिन्होंने पढ़ाई से अपनी और अपने परिवार की भविष्य बदल दी इसलिए मन लगाकर पढ़े और जीवन में आगे बढ़े।और एक प्रेरक कहानी भी सुनाये। वार्षिक महोत्सव के शुभ अवसर पर संगीत , नृत्य और चित्रकला प्रतियोगिता कराया गया जिसमे विजेताओं को प्राइज, मैडल और सर्टिफिकेट दिया गया । साथ साथ सभी प्रतिभागियों को भी प्राइज दिया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुवे संस्थान के डायरेक्टर ईआर रंजीत ने सभी दाताओ को धन्यवाद करते हुए कहा कि निःशुल्क शिक्षा कार्यक्रम सभी दाताओ के मदद से चल रहा है जिसमें मुख्य रूप से ग्लोबल वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के प्रेसिडेंट रन्तोष, सचिव सोनू कच्छप और एक्चुअल पिक्सल के डायरेक्टर सुमित सोनी , सी ई ओ अक्षय कुमार का विशेष योगदान रहा है। और साथ ही सभी बच्चों को रेगुलर क्लास करने व मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया और ये वादा किया कि अंतिम समय तक राष्ट्र सेवा का कार्य करते रहेंगे । कार्यक्रम को अपने चैनल में शूट करने के लिए आशीष कुमार व्लोग वन के संचालक भी उपस्थित थे और उनका भी कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा साथ ही उन्होने जज की भी भूमिका निभाया।

 

,,

Leave a Reply