राची, झारखण्ड | जून | 22, 2024 ::
अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने विश्वविद्यालय परिसर पर अनेक छायादार एवम् फल दार पौधे का पौधारोपण कर आजसू पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर बलिदान दिवस मनाया ।
बलिदान दिवस के अवसर पर सभी लोगो ने आजसू पार्टी के शिक्षा ,हरियाली और विकास के नारा पर बल देते हुए सभी को पौधारोपण करने की अपील की गई और संकल्प लिया गया की जिस तरह अलग राज्य की लड़ाई में छात्र युवा एकजुट होकर अलग राज्य लड़ कर लिया अब फिर सभी कोई छात्र युवा एकजुट हो कर इस राज्य को संवारने का काम करेंगे ।इस अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद विश्वविद्यालय के कुलपति तपन कुमार शांडिल, केंद्रीय सचिव जितंदेर सिंह, महिला महानगर अध्यक्ष सीमा सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा,आशोतोष सिन्हा, सूर्या सुक्ला, राजेश सिंह, आनंद यादव, बबलू मंडलप्रभा महतो,रमेश गुप्ता, बिरेंद्र प्रसाद सुचित्रा ज्योस्त्ना केरकेता, अंजू तिर्की इत्यादि लोग उपस्थित थे।




