राची, झारखण्ड | जून 25, 2024 ::
अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) की हेल्प डेस्क (सहायता केंद्र ) छात्र छात्राओं के लिए उनकी समस्या संबंधी सभी तरह की जानकारी हेतु हेल्प डेस्क की शुरुवात डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय से शुरू की गई और ये अभियान पूरे राज्य भर के कॉलेजों एवं विश्वविद्यालय में हेल्प डेस्क प्रारंभ की जाएगी तथा छात्र छात्राओं के समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और छात्र हित में उनको सही मार्गदर्शन दिया जाएगा । इस आनंद यादव , बबलू मंडल , राजकुमार,आदित्य पटेल ,आर्यन राज ,अभय कुमार,करिश्मा झा,संजना राठौड़ ,दीपा कुमारी इत्यादि उपस्थित थे ।