राची, झारखण्ड | सितम्बर 08, 2024 ::
श्री जीण माता प्रचार समिति रांची अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल नेतृत्व अपने 31 सदस्यों के साथ दिनांक 08.09.2024 को जीण धाम की यात्रा के लिए प्रस्थान किया। यात्रा में सदस्यों द्वारा माता के जीण धाम स्थित मंदिर राजस्थान में निशान चढ़ाया जायेगा एवं माता का मंगल पाठ होगा। यात्रा में अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, नारायण विजयवर्गीय, बजरंग सोमानी, प्रदीप शर्मा, शशिकला, निधि, सविता, बिनोद, सरिता, संदीप, सुनीता, घनश्याम,मीनू, रौनक, मोहित, एकता, शीतल, ज्योति, सुनीता, संगीता, कुसुम,श्रवण, शकुंतला, श्यामसुंदर, संतोष देवी, लक्ष्मी, ऋतु, राशि, मीनू, सिद्धांत, गौरव शामिल हैं।