रांची , झारखण्ड | जून | 08, 2020 :: झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स खूंटी जिला ईकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज तोरपा के विधायक कोचे मुंडा से उनके ममरला गांव स्थित आवास पर मुलाकात की। यूनियन ने अपने राज्य व्यापी अभियान के तहत उन्हें भी पत्रकारों को राहत दिलाने तथा स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाने का ज्ञापन उन्हें सौंपा। विधायक को इस बारे में यूनियन ने वास्तविक परिस्थितियों से अवगत भी कराया और कहां कि कोरोना और लॉक डाउन की वजह से पत्रकारों को कैसे हर तरफ से परेशानी हो रही है। शिष्टमंडल की बातों को ध्यान से सुनने के बाद माननीय विधायक ने इस विषय पर अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर पत्रकारों की समस्याओं से अवगत करायेगें। श्री मुंडा ने कहा कि अन्य लोगों की तरह पत्रकार भी कोरोना वॉरियरों की तरह इस वायरस युद्ध में अग्रिम पंक्ति पर खड़े हैं। इसलिए उन्हें तथा उनके परिवार की सुरक्षा का इंतजाम किया ही जाना चाहिए।
