रांची, झारखण्ड | मई | 20, 2020 :: झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स(जेयूजे) ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंप कर पत्रकारों को राहत दिलाने के लिए अभियान आज भी जारी रखा है।
इसके तहत आज रांची में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सिफारिश के लिये ज्ञापन सौंपा गया।
यूनियन की तरफ से पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा मानते हुए उन्हें सरकार की तरफ से स्वास्थ्य बीमा देने की मांग की जा रही है।
साथ ही यह बताया जा रहा है कि वैश्विक संकट की इस घड़ी में मीडिया जगत पर इसका सबसे अधिक आर्थिक कुप्रभाव पड़ा है।
देश भर में मीडिया संस्थानों में बिना सूचना के छंटनी, अखबारों के संस्करणों को बंद करने तथा कार्यरत पत्रकारों के वेतन में कटौती जैसी परिस्थिति किसी अन्य उद्योग में नहीं हुई है।
पत्रकारों से ज्ञापन लेने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वह अपनी तरफ से पत्रकार हित में सकारात्मक कदम उठायेंगे।
पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा आदि के लिए जल्द ही सीएम हेमंत सोरेन से बात करेंगे।
उन्होंने कहा कि कैबिनेट में इस प्रस्ताव को रखा जायेगा।
इसके बाद जेयूजे का प्रतिनिधिमंडल भाजपा विधायक नवीन जायसवाल को सिफारिश के लिये ज्ञापन सौंपा।
विधायक से संक्षिप्त चर्चा के दौरान कोरोना काल में पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया गया।
उन्होंने शिष्टमंडल को इस बात के लिए आश्वस्त किया कि उनकी तरफ से मुख्यमंत्री को अनुशंसा पत्र भेज दिया जाएगा ताकि वास्तविक तौर पर पत्रकार जिन कठिनाइयों को झेल रहे हैं, उन्हें सरकार की तरफ से राहत मिल सके।
इसके अलावा सिल्ली विधायक और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो को भी यूनियन की तरफ से ज्ञापन प्रेषित किया गया था।
उनके सिल्ली में होने की वजह से उनसे सीधी मुलाकात नहीं हो पायी थी और उन्हें यह ज्ञापन ऑनलाइन भेजा गया था।
उनकी तरफ से भी यूनियन को इस बात की सूचना दी गयी है कि उनके तरफ से राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया जा रहा है।
पत्र प्रेषित होने के पश्चात यूनियन को इसकी प्रति भी उपलब्ध करा दी जाएगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में जेयूजे के
अध्यक्ष रजत कुमार गुप्ता,
महासचिव शिव कुमार अग्रवाल
के अलावा
जगदीश सिंह अमृत,
उदय चौहान,
रंगनाथ चौबे,
रजनीकांत चौबे,
चंद्रकांत गिरि और
रविंद्र साहू
आदि शामिल थे।
गौरतलब है कि इसके पहले विभिन्न निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंप कर पत्रकारों को कोरोना काल में हो रही मुसीबतों से अवगत कराते हुये स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाने का आग्रह किया गया था।
इस दौरान देश के अन्य राज्यों में पत्रकारों को दी जाने वाली स्वास्थ्य बीमा से भी अवगत कराया गया है।