Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

राज्यपाल से मिला जन अधिकार पार्टी (लो) का प्रतिनिधिमंडल : सौंपा ज्ञापन

राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 03, 2023 ::  आज दिनांक 3 अप्रैल 2023 को जन अधिकार पार्टी (लो) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी नैयर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल महामहिम श्री सी पी राधाकृष्णन जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा ।

पार्टी ने अपने ज्ञापन में झारखंड सरकार द्वारा मौजूदा 60:40 के मापदंड के आधार पर नियोजन नीति लागू करने और उसी के आलोक में बहाली प्रक्रिया शुरू करने के विरोध में राज्य के युवाओं द्वारा किए जा रहे आंदोलन का पार्टी ने समर्थन किया है ।

साथ ही पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से सर्वदलीय बैठक बुलाकर झारखंड की नियोजन नीति तय करने का अनुरोध किया और पार्टी ने अपनी तरफ से 75:25 के मापदंड का फार्मूला दिया है ।

इसके अलावा बोकारो के उत्तरी क्षेत्र के 19 गांवों को बोकारो स्टील प्लांट द्वारा अधिग्रहित विस्थापित गांव मे पंचायत बहाल करने को लेकर भी आग्रह किया है ।

पार्टी ऐसा मानती है कि इन अधिकृत गांवो में को पंचायत में शामिल नहीं करने के कारण सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित है ।

महामहिम राज्यपाल जी ने प्रतिनिधिमंडल की बातें ध्यान से सुनी है और उचित निर्देश देने का आश्वासन दिया है ।

महामहिम से पार्टी की तरफ से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता विजय कुमार सिंह, प्रधान महासचिव राम जनम कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष शब्बीर अंसारी और प्रदेश महासचिव संतोष सोनी शामिल थे

Leave a Reply