Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

आठ महीने बीत जाने के बाद मात्र पांच क्लास, टीचर भी उपलब्ध नहीं : अमानत छात्र

राची, झारखण्ड  | मई |  21, 2025 ::

डोरंडा कॉलेज के अमानत कोर्स के छात्रों ने आजसू के प्रतिनिधि मंडल के साथ रांची विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय से मिला

 

आज दिनांक 21/5/2028 को अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा के नेतृत्व में अमानत कोर्स सत्र 2024 – 25 के छात्रों ने कुलपति महोदय से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि लगभग 8 महीने बीत जाने के बाद मात्र 5 क्लास हुई है और इस कोर्स हेतु टीचर भी उपलब्ध नहीं है और mid semester हो या end semester का कोई अता पता नहीं है इन सभी विषयों को कुलपति महोदय को अवगत कराया और कुलपति महोदय ने त्वरित करवाई करते हुए प्रिंसिपल सर को कॉल करके पूरी जानकारी ली और अविलंब शिक्षक की कमियों को दूर कर क्लास शुरू कर कोर्स को पूरा करने का निर्देश दिया और परीक्षा नियंत्रक को भी कॉल करके कोर्स पूरी होने के बाद तुरंत अमानत की एग्जाम लेने का निर्देश दिया ।

 

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, अनिकेत कुमार, रोशन नायक,सक्षम झा,पवन सिंह, सौरभ शर्मा,राजेश सिंह,रवि रोशन,राज कुमार, इत्यादि लोग उपस्थित थे।

 

 

 

Leave a Reply