रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 30, 2022 :: सौरभ की शानदार शतकीय पारी की बदौलत यहां चल रही वेंचर स्किल अंडर 16 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के तहत वाघ वार अकैडमी को 151 रन से हराया रांची जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रही इस प्रतियोगिता के तहत गोल चक्कर मैदान में खेले गए मैच में सरस्वती शिशु मंदिर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट पर 306 रन बनाए जिसमें सौरभ ने 104 रनों की शानदार पारी खेली आयुष ने 49 करण ने 34 औरहर्षित ने 25 और रितिक ने 24 रनों का योगदान किया अभिषेक और हिमांशु को दो-दो विकेट मिले बागवार एकेडमी की टीम ने जवाबी पारी खेलते हुए 31.5 ओवर में 155 रन पर सिमट गई जिसमें हर्षित नारायण ने 27 हर्षित यादव ने 27 फरहान ने 17 रनों का योगदान किया सौरभ ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि सर्वेश और करण को दो-दो विकेट मिले
Related Articles
अस्वास्थ्यकारी आदतो से फैटी लिवर, लिवर सिरोसिस, हेपेटाइटिस की बीमारी होती है : डाॅ. संगीत सौरभ
राची, झारखण्ड | अप्रैल | 18, 2025 :: मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल, रांची के सीनियर कंसलटेंट, (गैस्ट्रो एंड लिवर ) डाॅ. संगीत सौरभ ने विश्व लिवर दिवस के मौके पर कहा कि लोगों में लिवर के प्रति जागरूकता जगाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। लिवर पाचन तंत्र का एक प्रमुख […]
धूमधाम से मना अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस
राची, झारखण्ड | जून | 23, 2024 :: पर्यटन खेलकूद निदेशालय एवं जिला प्रशासन रांची के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस स्थानीय बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी मैदान, रांची में धूमधाम से मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि साझा के संयुक्त सचिव सह उपनिदेशक राज किशोर खाखा , पूर्व ओलंपियन […]
स्वर्गीय अनिल महतो टाइगर के परिजनों से मिले अमर कुमार बाउरी
राची, झारखण्ड | मार्च | 28, 2025 :: पूर्व मंत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक, भवनाथपुर भानु प्रताप शाही, हटिया विधायक नवीन जयसवाल, एवं भाजपा, रांची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने आज भाजपा रांची ग्रामीण जिला के महामंत्री, रामनवमी समिति, कांके के अध्यक्ष और पूर्व जिला परिषद सदस्य […]



