रांची, झारखण्ड | दिसम्बर | 28, 2021 :: राष्ट्र वंदना को लेकर भारत के आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 करोड़ सूर्यनमस्कार का संकल्प योग गुरु स्वामी रामदेव जी के पावन निर्देशन में आरंभ हो चुका है ।
योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के प्रदेश कार्यक्रम संयोजक आर्य प्रह्लाद भगत ने बताया , इस वृहद संकल्प में केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सांथ 9 अन्य मंत्रालय भी सहयोगी के रूप में आमंत्रित किया गया गया है, तथा पांच संस्थान जिसमे पतंजलि योग पीठ, विद्या भारती, क्रीड़ा भारती, नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन ,गीता परिवार,हार्टफुलनेस संस्थाओ के सांथ मैनिजीग कमिटी। जैसे बड़े संस्थान इस कार्यक्रम के मूल आयोजन के रूप में सामने आए है। सांथ ही यह कार्यक्रम को राज्य एवं जिला , प्रखंड स्तर पर आयोजित करने के लिए झारखंड के सभी जिला में आयोजक नियुक्त किया गया है । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,गायत्री परिवार ,आर्य समाज , नटराज योग संस्थान जैसे विभिन्न स्थानीय संस्थान, स्कूल भी इस कार्यक्रम में पढ़ता ले रहे हैं पंजीयन के लिए नीचे दिए गए वेब साइड में जाकर पंजीयन कर सकते है।
www.75suryanamaskar.com