Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

थांग-टा :: पांचवीं खेलो इंडिया युथ गेम्स में धनबाद के 5 खिलाडी राज्य का करेंगे प्रतिनिधित्व रंजीत केशरी तथा ममता पांडेय कोच एवं मैनेजर नियुक्त

राची, झारखण्ड  | जनवरी | 30, 2023 ::  मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया युथ गेम्स की पांचवीं श्रृंखला में विभिन्न खेलों के माध्यम से राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली झारखण्ड टीम में धनबाद से स्वदेशी खेल थांग-टा के माध्यम से पांच खिलाडियों तथा दो अधिकारीयों को जगह मिली है. लड़कों के 60 किलों भार वर्ग में शौरभ भारती तथा लड़कियों की 56 किलो भार वर्ग में राधिका सहाय तथा 52 किलो भर वर्ग में पूनम कुमारी फुनाबा अनिषुबा की स्पर्धा में झारखण्ड के तरफ से खेलेगी जबकि फुनाबा अमा स्पर्धा के 56 किलो भार वर्ग में समृद्धि कुमारी एवं 52 किलो भार वर्ग में पल्लवी कुमारी शिरकत करेंगी. इस पांच सदस्यीय थांग – टा दल के कोच रंजीत केशरी होंगे जबकि दल प्रबंधक ममता कुमारी पांडेय को बनाया गया है. ज्ञात हो की श्री केशरी आईआईटी (आईएसएम), धनबाद में कोच के रूप में कार्यरत हैं जिन्हें लगातार दो बार खेलो इंडिया युथ गेम्स में कोच के रूप में झारखण्ड थांग- टा दल का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है. गत वर्ष हरयाणा में संपन्न हुई चौथी खेलो इंडिया युथ गेम्स में धनबाद की जुली कुमार को कांस्य पदक जितने में सफलता मिली थी.

 

Leave a Reply