राची, झारखण्ड | मई | 03, 2025 ::
देश के प्रमुख बी-स्कूलों में से एक, रांची के जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) ने अपना 64वां वार्षिक दीक्षांत समारोह पीजीडीएम डिप्लोमा प्राप्त कर रहे बैच 2023-25 के 310 स्नातक छात्रों के लिए 3 मई 2025, शनिवार को आयोजित किया।
समारोह के दौरान ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के 118 विद्यार्थी, रूरल मैनेजमेंट के 75 विद्यार्थी, फाइनेंशियल मैनेजमेंट के 58 विद्यार्थी और मार्केटिंग मैनेजमेंट के 59 विद्यार्थियों ने स्नातक की उपाधि प्राप्त की। चार कार्यक्रमों के 24 छात्रों को शीर्ष रैंक धारक घोषित किया गया और उनमें 11 गोल्ड, 08 सिल्वर और 05 ब्रोंज मेडल वितरित किए गए। इस बीच, 04 विद्यार्थियों को 1,72,000/- रुपये के नकद पुरस्कार मिले हैं। 24 विद्यार्थियों को 7.6 लाख रुपये की संस्थागत छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई।
झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री सुश्री शिल्पी नेहा तिर्की इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
कार्यक्रम में फादर माइकल वैन डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल “प्रतिष्ठित एलुमनाई पुरस्कार” अशोक कुमार सिंह को दिया किया गया, जो 1979-81 बैच के रूरल मैनेजमेंट विभाग के पूर्व छात्र हैं। वे विकास क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित नाम और सहभागी शिक्षण केंद्र (एसएसके), लखनऊ, उत्तर प्रदेश के संस्थापक निदेशक हैं।
समारोह में एक्सिस 2025 – एक्सआईएसएस का वार्षिक और झारखंड जर्नल ऑफ डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट स्टडीज (जेजेडीएमएस) 2024-25 के संयुक्त खंड का विमोचन किया गया। मोहम्मद अशरफ को उनकी 15 साल की सेवा पूरी होने पर विशेष सम्मान की घोषणा की गई। इस वर्ष निदेशक उत्कृष्टता और प्रशंसा पुरस्कार, फैकल्टी में डॉ अमर ई. तिग्गा, डॉ रमाकांत अग्रवाल, डॉ अनंत कुमार, डॉ पूजा, डॉ शारदा सिंह को दिया गया, स्टाफ में यह पुरस्कार श्री आकाश भुइयां, सुश्री आयुर्षी, श्री पंकज तिर्की, मोहम्मद अशरफ, श्री जहांगीर खान, सुश्री कोयल मुखर्जी, सुश्री सबीना बारा, श्री हितनारायण झा और श्री सिरिल तिग्गा को दिया गया।
इस वर्ष दो नई छात्रवृत्तियां भी गठित की गई हैं, पहली 25,000 रुपये मूल्य की फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट जो सुश्री आयुर्षी को दिया गया, जबकि 15,000 रुपये और 10,000 रुपये मूल्य के पीजीसीएम- जिओस्पेशियल टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन्स इन रूरल डेवलपमेंट छात्रवृत्ति पुरस्कार क्रमशः श्री उत्कर्ष उज्ज्वल और सुश्री निकिता टोपनो को प्रदान किया गया है।
एक्सआईएसएस के सहायक निदेशक डॉ प्रदीप केरकेट्टा एसजे ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस कार्यक्रम में डॉ श्यामल गोम्स, प्रमुख (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट), डॉ अनंत कुमार, प्रमुख, (रूरल मैनेजमेंट), डॉ भास्कर भवानी, प्रमुख (फाइनेंशियल मैनेजमेंट) और डॉ भवानी प्रसाद महापात्रा, प्रमुख (मार्केटिंग मैनेजमेंट) शामिल थे। वार्षिक समारोह के दौरान अन्य फैकल्टी और स्टाफ सदस्य, सम्मानित पूर्व छात्र और 2023-25 बैच के स्नातक छात्रों के माता-पिता भी मौजूद थे। समारोह का सफलतापूर्वक संचालन डॉ पिनाकी घोष और डॉ शारदा सिंह ने किया।




