रांची, झारखण्ड । नवम्बर | 13, 2017 :: बीएसएनएल झारखंड के मुख्य महाप्रबंधक केके ठाकुर ने कहा है पिछड़े सुदूरवर्ती क्षेत्रों में केन्द्र सरकार की विशेष योजना के तहत 2000 टावरों में से सबसे ज्यादा लगभग 800 झारखंड में लगाए गये हैं ।सोलर पावर पर आधारित ये टावर रेडियो सिस्टम से काम करेंगे जिसके कारण केबल कटने या खराब होने की समस्या आएगी ही नहीं । आकाशवाणी के पाक्षिक कार्यक्रम हसीन लम्हें के साथ बातचीत में श्री ठाकुर ने बताया कि 25000 फ्री हॉटस्पाट पंचायतों में लगाए जा रहे हैं |
कार्यक्रम सोमवार को प्राथमिक चैनल रांची दिन में 10 बजे मीडियम वेव्ह 545.45 मीटर एम 549 किलोहर्त्ज़ पर और विविध भारती एफ़ एम रांची से गुरुवार संध्या 6:30 बजे 103.3Megahertz पर प्रसारित किया जाएगा ।परिकल्पना केन्द्र निदेशक राजेश कुमार गौतम की संयोजन आत्मेश्वर झा का और प्रस्तुति सुनील सिंह ‘बादल’ की है रिकॉर्डिंग दिनेश कुमार लाल ने की है ।