Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रह

रांची, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 16, 2022 ::

गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा एवं गुरु नानक भवन कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में आज 16 अक्टूबर,रविवार को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुनानक भवन परिसर में आयोजित इस शिविर में कुल 20 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया,यह शिविर नागरमल मोदी सेवा सदन ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया.
शिविर की सफलता में ब्लड बैंक के डॉ एस.के.सिंह, शिखा,जुली टिस्को,बहानी तेरी,लक्ष्मी गुरुंग,रविंद्र कुमार,प्रियंका चोपड़ा, विकास कुमार के अलावा गुरु नानक सेवक जत्था के सूरज झंडई,पीयूष मिढ़ा,जीत सिंह,रौनक ग्रोवर,कनिष गाबा,तनय काठपाल,गट्टू सिंह,बबलू गांधी,विनीत खत्री ,रॉनित मुंजाल,जयंत मुंजाल, वरुण गेरा,गीतांशु तेहरी,चंचल ग्रोवर,सुधीर कुमार एवं इनिष कठपाल,अमन डाबरा समेत अन्य की भूमिका रही.एचडीएफसी के गुलाम मुजतफ़ा का विशेष सहयोग रहा.
मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और अभी तक दो सौ से अधिक शिविर लगाए जा चुके हैं.अगला शिविर 6 नवंबर,2022 को श्री गुरु नानक जयंती प्रकाश पर्व के उपलक्ष में कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में आयोजित किया जाएगा ।

Leave a Reply