होम क्रेडिट पर झारखण्ड एवं चेक गणराज्य के बीच एमओयू
Latest News झारखण्ड राजनीति राष्ट्रीय विदेश

होम क्रेडिट पर झारखण्ड एवं चेक गणराज्य के बीच एमओयू

  • जीएसटी तथा अन्य व्यापारिक सुधारों के साथ भारत व्यापार के क्षेत्र में नई पहचान बना रहा है

  • नई अर्थव्यवस्था एक सुदृढ़ भारत के निर्माण की ओर पहल

  • झारखण्ड की आर्थिक विकास की दर पूरे देश में दूसरे स्थान पर

  • मुख्यमंत्री बर्नों में आयोजित प्रेस सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे

 

बर्नो, चेक गणराज्य । अक्टूबर | 09, 2017 ::  मेक इन इंडिया के माध्यम से नये भारत के निर्माण की शुरुआत हो चुकी है। जीएसटी तथा अन्य व्यापारिक सुधारों के साथ भारत व्यापार के क्षेत्र में नई पहचान बना रहा है। नई अर्थव्यवस्था एक सुदृढ़ भारत के निर्माण की ओर पहल है। झारखण्ड भी मेक इन झारखण्ड के संकल्प के साथ विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। झारखण्ड की आर्थिक विकास की दर पूरे देश में दूसरे स्थान पर है। भारत में और साथ ही झारखण्ड मंे हम निवेशकों का स्वागत करते है। यह बात मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने आज प्रेस सम्मेलन में कही। मुख्यमंत्री बर्नों में आयोजित प्रेस सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर होम क्रेडिट पर झारखण्ड एवं चेक गणराज्य के बीच एमओयू पर दस्तखत हुये। झारखण्ड की ओर से उद्योग सचिव  सुनील कुमार वर्णवाल तथा चेक गणराज्य के उद्योग सचिव ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये।देर शाम मुख्यमंत्री ने बर्नों में निवेशकों एंव विभिन्न देषों से आये प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को संबोधित करते हुये भारत और झारखण्ड के सांस्कृतिक विरासत तथा विकास कार्यों एवं उद्योग के अनुकूल परिवेश के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  10 अक्टूबर मुख्यमंत्री बर्नों से प्राग के लिये प्रस्थान करेंगे तथा चेक गणराज्य के महत्वपूर्ण औद्योगिक संस्थानों टोस कुरीम तथा जडास का दौरा करेंगें। मुख्यमंत्री कल ही  शाम में चेक गणराज्य के उपराष्ट्रपति  इवो ब्रेकवीथ से मुलाकात करेंगें तथा देर शाम टोक्यो,जापान के लिये प्रस्थान करेंगें।

 होम क्रेडिट पर झारखण्ड एवं चेक गणराज्य के बीच एमओयू

क्या है होम क्रेडिट जिस पर झारखण्ड और चेक गणराज्य के होम क्रेडिट कंपनी के प्रमुख के बीच झारखण्ड एवं बीच एमओयू पर दस्तखत हुये।
झारखण्ड की ओर से उद्योग सचिव  सुनील कुमार वर्णवाल तथा चेक गणराज्य के होम क्रेडिट के प्रमुख ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये।

About the Company

Home Credit BV is an international non-bank financial institution founded in 1997 in the Czech Republic. The company operates in 11 countries and focuses on lending primarily to people with little or no credit history. As of 2016 the company has over 15 million active customers, with two-thirds of them in Asia and 7.3 million in China. In 1999 Home Credit was founded in the Czech Republic and in 1999 company expanded to Slovakia.

Product and Services

The company basically deals with Point Of Sale loans. It is an important product in their business model and for their customers too. The POS loans are provided to customer for purchase of Durables and Two Wheelers Motor Vehicles.

Headquarter & Office Location

Amsterdam, Netherland.

Engaging Home Credit with Government of Jharkhand

Opening Up financial Services to the Unbanked in Jharkhand:

Consumer finance companies such as Home Credit complement traditional banks by serving unbanked consumers. This will be beneficial for people of Jharkhand with lower-than-average income and higher risk profiles. The fact that these clients typically have had no interaction with regulated financial institutions does not mean they do not have financial needs. If these needs are not properly catered for, they are excluded from numerous opportunities to participate in their communities and prosper.

Leave a Reply