Latest News कैंपस झारखण्ड

कार्मेल गर्ल्स हाई स्कूल, सामलौंग, रांची :: आओ हाथ मिलाये बच्चों की छुपी प्रतिभा को सामने लाये सीजन – 3

रांची, झारखण्ड । जुलाई | 14, 2017 :: “कार्मेल गर्ल्स  हाई स्कूल” सामलौंग, रांची में “आओ हाथ मिलाये बच्चों की छुपी प्रतिभा को सामने लाये सीजन – 3 ” का आयोजन हुआ, इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता राज्य स्तर तक जायेगी जो की राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित होगी|

संस्था का उद्देश्य है की इस कार्यक्रम से समाज में फैली कुरीतिया के बारे में बच्चों को जागरूक करे तथा बच्चों के जरिये समाज को जागरूक बनायें  क्यों की ये बच्चे देश का भविष्य है|

कार्यक्रम में बच्चों के बीच में  ड्रामा, ड्राइंग, भाषण,रंगोली, तथा फैंसी ड्रेस का आयोजन किया जायेगा| भाषण तथा ड्राइंग प्रतियोगिता का विषय है  1. मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना 2. किसानो की इस्थिति “क्या बोया था  और क्या काटा सोचे बागबान” 3. ग्लोबल वार्मिंग का बढ़ता खतरा 4. स्वाथ्य समाज जंक फ़ूड  है जिसमे बच्चों को अपनी छुपी प्रतिभा का प्रदर्शन किया|

कार्यक्रम में प्रिंसिपल सिस्टर अगस्तिना ने कहा ने  कहा की ” आओ हाथ मिलाये ” संस्था दवारा बच्चों को बहुत बड़ा मौका दे रही है जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में बहुत मदद करेगी तथा बच्चो को समाज की बुराइयों से लड़ने में सछम बना रही है | बच्चों ने रंगोली तथा ड्राइंग में मनमोहक प्रतिभा का परिचय दिया है और भाषण तथा फैंसी ड्रेस में यह दिखा दिया की वे किसी से कम नहीं है|

भाषण में एक बच्ची ने कहा की “हमारे देश में जो मजहब के नाम पर रोज दंगे हो रहे है हमें हम सबको हाथ  मिलकर रोकना होगा और हमे यह यद् रखना होगा कोई मजहब इंसानियत से बड़ी नहीं होती है”|

7 & 9:-  रंगोली मे प्रथम निकिता होरो, दूसरी निखत परवीन और तीसरी अंजलि मुंडा

भाषण में प्रथम राधिका कच्छप, दूसरी जसिंता सुरीन और तीसरी सोनम कुमारी

ड्राइंग में प्रथम अंशु टोप्पो, दूसरी मुस्कान रिया इंड और मोनिका कुजूर

फैंसी ड्रेस में प्रथम दिव्या गुरुंग दूसरी आलिया फिरदौस तथा तीसरी अंजलि खलखो तथा

ड्रामा में प्रथम आलिया फिरदौस और विभा कुमारी और दूसरी सोनम कुमारी, जसिंता सुरीन, राधिका कच्छप और आरती कुमारी ने जीते| सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया | कार्यकर्म में स्कूल से प्रिंसिपल सिस्टर अगस्तिना तथा स्कूल से दिव्या मिंज, आशा सरस, साहिल कुमार तथा रोशन टेटे उपस्थित थी| संस्था से अध्यक्ष नाज़िश हसन, सचिव विभा गुप्ता, कोषाध्यछक शादाब आलम, नेहा साहू, सुषमा कुमारी ,सादिया परवीन, सोनिका,  तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे|

Leave a Reply