नई दिल्ली :: भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले के बाद बढ़ते तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान से फिलहाल सभी तरह की स्तरीय वार्ता रोक दी है। इस मसले पर एक बार फिर से दोनों देशों के बीच रिश्तों में जबरदस्त गिरावट आई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही पाकिस्तान की कोर्ट ने जासूसी का आरोप लगाकर कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई है। इस मामले में पाकिस्तान ने कुलभूषण से भारतीय राजदूत से मुलाकात की अपील को कल 14वीं बार खारिज कर दिया था, जिसके तुरंत बाद भारत ने इस तरह का कठोर निर्णय लिया है।
