-
3 झारखंड बटालियन द्वारा संचालित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर -XI छठा दिन
-
कैरियर काउन्सलर ‘ विकाश कुमार ने कैडेटों को कैरियर संबंधित जानकारी दी
-
शुरुआत में विफल होते है तो हमें हार नहीं माननी चाहिए
रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 08, 2017 :: 3 झारखंड बटालियन द्वारा संचालित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर -XI के छठे दिन ‘ कैरियर काउन्सलर ‘ विकाश कुमार ने कैडेटों को कैरियर संबंधित जानकारी दी और उन्होंने कैडेटों से कहा कि जीवन में हमें अपने क्षमता के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए | यदि हम शुरुआत में विफल होते है तो हमें हार नहीं माननी चाहिए | इन्होंने कैडेटों को बताया कि आज के जमाने में नौकरियों की कमी नहीं है , कई विकल्प ऐसे है जिनके बारे में हमें पता नहीं होता , यदि हम जागरूक रहेंगे तो हम बेहतर विकल्प को चुन सकते है | इन्होंने कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में बताया जैसे कि संघ लोक सेवा आयोग , आई.टी.आई. , मेडिकल , रेलवे आदि |
इस मौके पर कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अनिल कुमार भी मौजूद थे |उन्होंने कैडेटों को प्रोत्साहित करते हुऐ कहा कि आप हमेशा अच्छी सोच रखें और अपना कार्य ईमानदारी पूर्वक करते रहे | सफलता आपके द्वार जरूर आयेगी |