मुबंई हमले का मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद की नजरबंदी तीन महीनों के लिए बढ़ा दी गई है। हाफिज पिछले तीन महीने से अपने घर में नजरबंद है। रविवार देर रात को उसकी नजरबंदी की तीन महीनों की समयसीमा पूरी होने वाली थी। इससे पहले ही पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की सरकार ने हाफिज की नजरबंदी अगले तीन महीनों के लिए और बढ़ा दी। बता दें कि पाकिस्तानी की पंजाब सरकार ने हाफिज सईद को देश की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए खतरनाक मानते हुए दिंसबर 2016 में हाउस अरेस्ट का आदेश दिया था। पंजाब सरकार ने हाफिज के चार और सहयोगियों को भी नजरबंद कर रखा हैं। इन लोगों की नजरबंदी भी अगले 90 दिनों के लिए बढ़ा दी गई हैं। आदेश के बारे में पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने कहा, “सरकार ने सैद्धांतिक तौर पर हाफिज सईद, प्रफेसर मलिक जफर इकबाल, अब्दुर्रहमान आबिद, काजी काशफ हुसैन और अब्दुल्ला उबैद के हाउस अरेस्ट को 90 और दिनों तक बढ़ाने का फैसला किया है।” अधिकारी का कहना है कि इस सिलसिले में गृह मंत्री चौधरी निसार पहले ही एक मीटिंग कर यह फैसला ले चुके है।
पिछले सप्ताह ही हाफिज की याचिका के जवाब में पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने कोर्ट में हलफनामा दिया है। लाहौर हाई कोर्ट में दायर इस हलफनामे में यह माना गया कि हाफिज सईद आतंकी गतिविधियों से जुड़ा रहा है। बता दें कि हाफिज ने अपनी याचिका में नजरबंदी को गैरकानूनी बताया था।