रांची, झारखण्ड । मई | 15, 2018 :: भारतीय खेल प्राधिकरण एन आई एस पटियाला में वुशु का सर्टिफिकेट कोर्स आज प्रारम्भ हो गया। इस कोर्स में झारखंड वुशु के तीन नेशनल खिलाड़ी भाग के रहे है।
इन तीनो खिलाड़ियो का पूर्ण खर्च युवा कार्य एवम खेल विभाग वहन कर रही है।
झारखंड के वुशु खिलाडी मनीष कुमार, तारा कुमारी एवम श्रेया कुमाड़ी आदि भाग ले रहे है।
