राची, झारखण्ड | नवम्बर | 23, 2024 ::
झारखण्ड में नई सरकार के गठन पर फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सभी विजयी प्रत्याशियों को व्यापार और उद्योग जगत की ओर से बधाई दी। चैंबर ने कहा कि राज्य में स्थिर सरकार के गठन से हम आशान्वित हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि सरकार द्वारा आरंभ की गई पूर्व की योजनाओं के क्रियान्वयन में सकारात्मक पहल की जायेगी।
राज्य में वृहद् स्तर पर औद्योगिकीकरण और रोजगार सृजन को बढावा देने की बात कहते हुए चैंबर ने उद्योगों के अनुकूल नीतियों का निर्धारण करने की बात पर बल दिया। नई सरकार के गठन से चैंबर ने झारखण्ड में भवन नियमितीकरण योजना को जल्द प्रभावी करने, कृषि बिल को स्थाई रूप से समाप्त करने, लैंड रिफॉर्म्स की दिशा में कार्रवाई करने, वृहद् स्तर पर औद्योगिकीकरण हेतु नये-नये इंडस्ट्रीयल एरिया की स्थापना करने, खासमहल से प्रभावित जिलों के विकास हेतु विचार करने, बंद पडे खदानों को खोलने की पहल करने, अन्य राज्यों की भांति झारखण्ड के सभी प्रमुख शहरों में फ्लाईओवर और रिंगरोड का निर्माण करने, अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना करने, पर्यटन विकास की संभावनाओं पर ठोस पहल करते हुए इसमें स्थानीय स्टेकहोल्डर्स की सहभागिता सुनिश्चित करने की भी मांग की गई। यह भी कहा गया कि राज्य में मैनुफैक्चरिंग हब बनने की प्रबल संभावना है। फॉर्मा पार्क, आइटी पार्क और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के निर्माण से राज्य में निवेश की संभावनाओं को गति मिलेगी। नई सरकार को इन सभी मुद्दों पर मिलकर पहल करनी चाहिए।
चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी और महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार और स्टेकहोल्डर्स के आपसी समन्वय से राज्य में औद्योगिक क्रांति संभव है। राज्य के विकास में हम सरकार के सहभागी के तौर पर कार्यरत रहेंगे। इस अवसर पर चैंबर भवन में पदाधिकारियों की एक बैठक भी हुई जिसमें चैंबर उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी और कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल उपस्थित थे।



