Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी कॉम अतुल कुमार अनजान के असामयिक निधन से पार्टी में शोक की लहर

राची, झारखण्ड | मई | 03, 2024 ::

* पार्टी ने तीन दिनों तक शोक

* पार्टी का झंडा सम्मान में झुकाया गया।

 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान का निधन हो गया है । 61 साल की उम्र में शुक्रवार की सुबह लखनऊ में उन्होंने आखिरी सांस ली | वह कुछ दिनों से बीमार थे | वह एडवांस स्टेज के कैंसर से पीड़ित थे।
सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव सह अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महा सचिव प्रखर वक्ता कई भाषाओं के जानकर कॉम अतुल कुमार अनजान के असामयिक निधन पर राज्य सचिव महेन्द्र पाठक और राज्य कार्यकारणी के सदस्य अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा है की कामरेड अतुल कुमार अनजान सीपीआई के बौद्धिक संपत्ति थे। निर्भीक और बेबाक टिप्पणी करने वाले नेता थे। संघर्ष की राह उन्हें विरासत में मिली थी।उनके पिताजी ङा ए पी सिंह विख्यात स्वतंत्रता सेनानी थे । हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के कई आंदोलनों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और कई वर्षो तक जेल में रहे ।20 साल की उम्र में नेशनल कॉलेज के प्रेसिडेंट और 60 के दशक सीपीआई के मेंबर बने एआईएसएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में राष्ट्रीय सचिव एवम अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव । कई आंदोलनों में सक्रिय भूमिका खासकर उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध पुलिस पीएसी रिवॉल्ट एक्ट में लगमग 5 वर्ष तक जेल में रहना । स्वामीनाथन कमीशन में किसानों के उत्थान के सुझाव, किसानों को मानसिक पेंशन, एमएसपी की गारंटी, बिना ब्याज के किसानों को ऋण मिले, झारखंड से विशेष लगाव था कई रैलियों और आम चुनावों में उनके ओजस्वी भाषण अभी हाल में जंतर मंतर पर इंडिया घटक दलों के द्वारा एचईसी के मसले पर दिए गए धरना में शामिल होकर एचईसी बचाने के लिए संघर्ष के तेज करने के लिए कदम उठाने के लिए एक जुट होकर संघर्ष के लिए कहा था।
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य परिषद 3 दिनों का शोक मनाएगी और पार्टी का झंडा झुका रहेगा

 

 

 

 

 

Leave a Reply