Breaking News खेल

वेंचर स्किल अंडर फोर्टीन क्रिकेट लीग :: बीएयू ब्लस्टर ने मांडर को हराया

रांची, झारखण्ड | दिसम्बर | 02, 2022 ::  नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे वेंचर स्कूल अंडर 14 क्रिकेट लीग में बीएयू ब्लस्टर की टीम ने 32 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए जिसमें रिजवी ने 101 रनों की पारी खेली और अर्णव ने 28 रन टीम के लिए जोड़े अमन ने 30 रन देकर चार विकेट लिए जवाब में मांडर क्रिकेट क्लब की टीम 16 ओवर में 52 रन पर ऑल आउट हो गई रिजवी ने 5 रन देकर चार विकेट लिए

Leave a Reply