Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

कलाकारों का ठहाका मिलन

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 01, 2022 :: कलाकारों का दूसरा मासिक ठहाका मिलन कार्यक्रम काठी टांड़ रातू स्थित, वरिष्ठ रंगकर्मी राकेश रमण के आवास मे सम्पन्न हुआ जिसमे रांची रंगमंच से जुड़े 21वरिष्ठ एवं कनिष्ठ नाट्य कलकारों ने हिस्सा लिया।
ठहाका मिलन का यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह मे रांची रंगमंच से जुड़े सभी कलाकारों के लिए आयोजित किया जाता है। इसकी परिकल्पना एवं क्रियान्वयन डॉ. सुशील कुमार अंकन ने की थी। इस ठहाका मिलन का मुख्य उद्देश्य माह मे एक बार सभी कलाकारों का आपस मे मिलना जुलना तो है ही साथ ही कई नई योजनाओं पर भी सभी रंगकर्मियों के साथ विमर्श का अवसर भी मिल जाता है।
नाट्य कलाकारों के मिलने से स्वतः ठहाके लगने लगते हैं । 60 से पार के कलाकारों को हंसी की संजीवनी मिलने से वे पुनः रिचार्ज हो जाते हैं। वे अपने दैनिक चर्या मे तनाव से मुक्त हो जाते हैं तो उनके घर का वातावरण भी खुशनुमा हो जाता है।
इस बार के ठहाका मिलन मे आकाशवाणी से अवकाश प्राप्त पेक्स और वरिष्ठ रंगकर्मी केदार नाथ पाण्डेय, उमेश चंद्र मिश्र, डॉ. अनिकेत भारद्वाज, डॉ. कमल बोस, राकेश रमण, डॉ. सुशील अंकन, नरेश प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद, कीर्ति शंकर वर्मा, मिथिलेश पाठक, कुमकुम गौड़ , अशोक गौड़, फजल इमाम, कैलाश मानव, दीपक लोहार, शशिकला पौराणिक , बबली कुमारी , विनोद जायसवाल , ऋषिकेश लाल, गौरीशंकर शर्मा, संजय अंबष्ट और बजरंग प्रसाद शर्मा मौजूद थे।
दिसम्बर माह का ठहाका मिलन वरिष्ठ रंगकर्मी रीना सहाय के नेतृत्व मे होगा। जनवरी 2023 माह का ठहाका ऋषिकेश लाल और मार्च का ठहाका फजल इमाम और कैलाश मानव के संयुक्त नेतृत्व मे होगा।

द्रष्टव्य : तस्वीरें संलग्न हैं

Leave a Reply