Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने किया स्नूकर गेम सेंटर का उद्घाटन   

राची, झारखण्ड  | अप्रैल |  05, 2025 ::

युवाओं को खेल से जुड़े रहने से मानसिक तनाव, अवसाद ,अकेलेपन से छुटकारा मिलना संभव – दुर्गेश यादव

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि आज जिस प्रकार समय की कमी के कारण युवा आउटडोर गेम नहीं खेल पा रहे हैं , वैसे युवा कम समय में इनडोर गेम के रूप में हम स्नूकर को खेल सकते हैं यह एक अच्छा सकारात्मक पहल है..

हटिया के समाजसेवी छात्र नेता दुर्गेश यादव ने स्नूकर गेम के संचालक अभिषेक सोनी को नए प्रतिष्ठान के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हटिया क्षेत्र में इंडोर गेम का विकल्प आने से युवाओं को स्नूकर बिलअरडस गेम के प्रति रुचि बढ़ेगी, साथ ही इस खेल से जुड़कर युवा वर्ग सकारात्मक कार्यों में अपनी रुचि दिखाएंगे, आज की युवा को फिर से जुड़कर रहना बहुत जरूरी है खेल से जुड़े रहने से मानसिक तनाव ,अवसाद ,अकेलेपन से उन्हें छुटकारा मिलना संभव हो पता है..

 

मौके पर हटिया मंडल भाजपा के अध्यक्ष राम मनोज साहू, दुर्गेश यादव, पारस सोनी, नागेंद्र मिश्रा, कृष्णा नाथ, संचालक अभिषेक सोनी समेत सभी उपस्थित हुए.

 

 

 

 

Leave a Reply