Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

दो दिवसीय “उत्कर्षा” 16 एवं 17 मार्च को

राची, झारखण्ड | मार्च | 14, 2024 ::
सेंट्रल इंडिया रीजनल कॉउंसिल के अंतर्गत चार्टर्ड अकाउंटेंट की रांची शाखा द्वारा अंतर्राष्टीय महिला दिवस का दो दिवसीय समारोह “उत्कर्षा” 16 एवं 17 मार्च को मनाया जा रहा है। ये समारोह कोल् इंडिया लिमिटेड के दरभंगा हाउस स्थित सम्मलेन भवन में आयोजित किया जायेगा . प्रेस सम्मलेन में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रांची से रीजनल कॉउंसिल मेंबर एवं इस समारोह की चेयरपर्सन सीए मनीषा बियानी ने बताया कि नारी के सम्मान के लिए इस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे न केवल चार्टर्ड एकाउंटेंट्स बल्कि सभी क्षेत्र कि महिलाये सम्मिलित हो सकती है। इसके लिए पंजीयन करना आवश्यक है । रांची शाखा कि अध्यक्षा एवं कार्यक्रम कि संयोजक सी ए श्रद्धा बागला ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में मुख्य अतिथि के रूंप में झारखण्ड हाई कोर्ट के न्यायधीश श्रीमती अनुभा रावत उपस्थित होंगी। पवन कुमार मिश्रा , डायरेक्टर फाइनेंस , सेंट्रल कोल् फ़ील्ड्स लिमिटेड गेस्ट ऑफ़ हॉनर होंगे। अन्य अतिथियों में अधिवक्ता दर्शना पोद्दार , पर्वतारोही श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल , प्रोफेस्सर शांति श्री धूलिपुड़ी पंडित, कुलपति जे. एन. यु. , श्रीमती इति बियानी फौन्डिंग मेंबर ऑफ़ असाया, सीए प्रीति सावला, अध्यक्षा वीमेन मेंबर एक्सीलेंस कमिटी, सीए किमिषा सोनी , उप अध्यक्षा वीमेन मेंबर एक्सीलेंस कमिटी,प्रसूति विशेषग्य डा. रश्मि सिंह, लाइफ कोच श्रीमती श्रीजा झावर एवं गीतांजलि ग्रुप कि डायरेक्टर श्रीमती शालिनी गुप्ता इत्यादि वक्ता के रूप में उपस्थित होंगी। इसके अतिरिक्त 16 मार्च को शाम में फन फिएस्टा का आयोजन किया जायेगा जिसमे सभी लोग अनेक प्रकार के स्टाल्स, खेल , भोजन इत्यादि का आनंद ले सकेंगे। समाज के विभिन्न क्षेत्रो में अग्रणी वक्ताओं से लोगो को प्रेरणा मिलेगी ।
इस सम्मलेन में रांची शाखा कि महिला सदस्यों के साथ शाखा के सचिव सीए हरेंद्र भारती, कोषाध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया, कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व अध्यक्ष सीए प्रभात कुमार, निवर्तंमान अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़, कार्यक्रम कि सह-संयोजक सीए कंचन माहेश्वरी एवं सीए रुचिका पोद्दार, सीए हर्षित गोयल इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply