Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 22, 2024 ::

पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में ‘इको क्लब’ मारवाड़ी महाविद्यालय रांची के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के द्वारा सखुआ पौधा का रोपण किया गया।
तत्पश्चात डॉ मनोज ने उपस्थित सदस्यों को पृथ्वी, जीवन के लिए यहां आवश्यक परिस्थितियां तथा मानवीय हस्तक्षेप से उत्पन्न असंतुलन को विस्तार से बताया तथा ऐसे समय में हम सबकी भुमिकाओं को भी रेखांकित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के इको क्लब संयोज जय प्रकाश रजक ने कहा कि धरती और इसकी विविधता के पोषण तथा संरक्षण में ही मनुष्य का अस्तित्व संभव है, ज्यों-ज्यों अपने स्वार्थ में हम इनको नष्ट कर रहे हैं त्यों-त्यों स्वयं को संकटों से घेरते जा रहे हैं ‌।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने पृथ्वी और इसके पर्यावरण के संरक्षण की शपथ ली।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार, डॉ ज्योति किंडो, अनुभव चक्रवर्ती विशिष्ट रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में इको क्लब के ऋषि,अजहर, अमित, प्रियांशी,रेहान, कनिष्क, आदर्श, श्रुति आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

Leave a Reply