Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

पटेल बीएड कॉलेज में पूर्ववर्ती छात्र- मिलन समारोह में खिल उठे युवाओं के चेहरे

राची, झारखण्ड | मई | 23, 2024 ::

पटेल बीएड कॉलेज में पूर्ववर्ती छात्र- मिलन समारोह में खिल उठे युवाओं के चेहरे

रांची: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पटेल बीएड कॉलेज में पूर्ववर्ती छालों के लिए मिलन समारोह का आयोजन किया गया दो दिवसीय सांस्कृतिक क्रार्यकुम में पेंटिंग सांगिंग, फैशन शो चिवज म्यूजिकल चेयर और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छालों ने अपने बीते दिनों को साझा किया। फैशन शो में हर वर्ष की भांति उर्मिला और विवेक ने बाजी मारी। अन्य कार्यकर्म में संतोष, जयसिंह, अमर कुमार संगीता कुमारी, प्रवीणा कुमारी, प्रियंका कुमारी शमिल हुई। इस मौके पर पूर्वती छात्र ने शिक्षा के अपने अनुभव को लोगों के बीच साझा किया। इस अवसर पर कॉलेज के सचिव संगीता ने कहा कि पूर्ववर्ती छात्रों के मिलन समारोह से शिक्षा के क्षेत्र में नए विचारों का सृजन होता है।इस अवसर पर कॉलेज की सचिव संगीता और प्राचार्य अनुराधा कुमारी ने सभी को शुभकामनाए दी और सम्मानित किया।

 

Leave a Reply