राची, झारखण्ड | जुलाई 23, 2024 ::
जयपाल सिंह मुण्डा स्टेडियम बचाव संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने खिलाड़ियों की सुविधाओं को लेकर राँची नगर निगम के नगर आयुक्त अमित कुमार से उनके कक्ष में मुलाक़ात की। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें एक माँग पत्र सौंपा जिसमें समिति के सदस्यों ने रॉंची के एतिहासीक जयपाल सिंह मुण्डा स्टेडियम में जल जमाव के कारण खेल एवं खिलाड़ी दोनों त्रस्त हैं। इसे अविलंब ठीक करने की ज़रूरत है । पिछले दो महीनों से स्वच्छ पानी ना मिलने के कारण खिलाड़ी एवं आम जन बहुत परेशान हैं यहाँ अविलंब पिआऊ बनाने की अवसकता है । बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के लिए अलग से शौचालय और चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाए । यहाँ पर रोज़ाना काफ़ी संख्या में लोग सुबह शाम टहलने आते हैं यहाँ पर पीने का पानी एवं शौच नहीं होने के कारण काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ता है । इसे जल्द से जल्द ध्यान देने की ज़रूरत है साथ ही साथ यहाँ विभिन्न प्रकार के खेल खेले जाते हैं जिसमें मुख्य रूप से वूडबॉल किकबॉक्सिंग, जरासंध अखाड़ा, बैडमिंटन, नेटबॉल , रिंगबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल इत्यादि हैं । खिलाड़ियों के खेल सामग्री रखने के लिए एक रूम आवंटन की जाए। साथ ही साथ सुबह शाम गार्ड की तैनाती की जाए और स्टेडियम के सभी लाइट्स की मरम्मत की जाए । इन सभी माँगो को जायज़ बताते हुए उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर इन सारी माँगो को पूरा किया जाएगा ।
आशुतोष द्विवेदी, दीपक वर्मा, जय श्रीवास्तव, अंश वर्मा, सचिन लोहरा मौजूद थे ।




