Breaking News झारखण्ड

झारखण्ड राज्य का 17वा स्थापना दिवस :: मुख्यमंत्री रघुवर दास की स्पीच

रांची, झारखण्ड । नवम्बर | 15, 2017 :: झारखण्ड राज्य का 17वा स्थापना दिवस :: मुख्यमंत्री रघुवर दास की स्पीच

जोहार
झारखण्ड के सवा तीन करोड़ साथियों सबसे पहले आपको झारखण्ड स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई । आज का दिन बड़ा ही पवित्र है। आज भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिवस है और आज ही हमारा झारखण्ड 17 साल का हो गया है। इस शुभ अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी हमें आशिर्वाद देने के लिए हमारे बीच मौजूद हैं । मैं राज्य की सवा तीन करोड़ जनता और दुनियाभर में मौजूद हर झारखण्डवासी की ओर से माननीय राष्ट्रपति जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं राष्ट्रपति जी झारखण्ड स्थापना दिवस के पावन अवसर पर राज्य को आपका आशिर्वाद मिल रहा है, ये हमारे लिए गर्व की बात है ।
साथियों आज खुशी का मौका है । आज सुबह ही हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों ने झारखण्ड का जन्मदिवस मनाया है। पूरे झारखण्ड में लोग आज राज्य का जन्मदिवस मना रहे हैं । खुशी के इस मौके पर हमें उन लोगों को भी याद रखना चाहिए जिन्होंने अलग झारखण्ड के लिए लंबा संघर्ष किया। राज्य गठन में सबने अपना योगदान दिया और मैं राज्य की समस्त जनता की तरफ से उनका धन्यवाद करता हूं एझारखण्ड गठन में आप और आप जैसे सभी साथियों का योगदान अतुलनीय है, झारखण्ड आपका आभारी रहेगा।

साथियों, अलग झारखण्ड की मांग आजादी से पहले की है लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने भगवान बिरसा मुंडा की धरती को अलग राज्य बनाने की मांग पर कभी ध्यान नहीं दिया । चाहे केंद्र की सरकार रही हो या राज्य की सरकार । सबके लिए हम सोने का अंडा देने वाली मुर्गी रहे जिसका दोहन तो सभी कर रहे थे लेकिन उसे आजाद कोई नहीं करना चाहता था ।
साथियों, मुझे ये कहते हुए बड़ा गर्व महसूस हो रहा है कि हम सबके प्यारे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखण्ड की जनभावना को समझा था । अटल जी ने ही भगवान बिरसा मुंडा की इस धरती को अलग राज्य का तोहफा दिया । झारखण्ड की जनता अटल बिहारी वाजपेयी जी की सदा ऋणी रहेगी ।
साथियों, आज मैं कोई राजनीति की बात नहीं करुंगा । झारखण्ड विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है एये एक ऐसा तथ्य है जिसे पूरा देश स्वीकार कर रहा है। आपका झारखण्ड विकास वृद्धि दर में पूरे देश में दूसरे नंबर पर है। श्रम सुधारों में हम दो साल से लगातार पहले नंबर पर हैं ।पिछले ढ़ाई साल में हमने 1 लाख से ज्यादा रोजगार और 14 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए हैं । उपलब्धियों की ये सूची बहुत लंबी है । ये सब आपके सहयोग से ही मुमकिन हुआ है।

साथियों कुछ दिन पहले मशहूर अभिनेता श्री अनुपम खेर रांची आए थे, उन्होंने कहा कि झारखण्ड के विकास की चर्चा देशभर में हो रही है । अनुपम खेर जी झारखण्ड में नहीं रहते हैं, ऐसे में अगर उन्हें राज्य के बाहर झारखण्ड के विकास के बारे में सुनने को मिल रहा है तो इसका श्रेय आपको जाता है।

28 दिसंबर 2014 को आपने मुझे राज्य के प्रधान सेवक के तौर पर अपनी सेवा करने का अवसर दिया था । तबसे ही मैं अपनी पूरी निष्ठा के साथ आपकी सेवा में लगा हुआ हूं। साल के 365 और दिन के 24 घंटे, मेरा सिर्फ एक ही लक्ष्य रहता है
झारखण्ड का विकास । कैसे हम अपने झारखण्ड को विकास के पायदान पर और उपर लेकर जाएं। कैसे हम अपने राज्य से गरीबी को मार भगाएं।
आप सभी जानते हैं कि झारखण्ड प्राकृतिक संपदा से संपन्न प्रदेश है । हमारा राज्य गरीब नहीं है लेकिन लोग गरीब हैं। आप खुद से एक सवाल जरुर पूछिए ण्ण्आप गरीब क्यों हैं । अगर मैं कुछ कहूंगा तो हो सकता है आपको लगे कि मैं राजनीतिक वजहों से ऐसा कह रहा हूं लेकिन आप खुद से ये सवाल जरुर पूछिए कि अबसे पहले किसने आपकी गरीबी दूर करने की कोशिश की है ।

साथियों, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार गरीबी को दूर कर राज्य को विकास के पथ पर सबसे आगे ले जाने में लगी है ।जिस तरह मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है ,चारों तरफ विकास हो रहा है एउसी तरह मोदी जी के नेतृत्व में झारखण्ड भी आगे बढ़ रहा है, ढाई साल पहले हमने जो सपने देखे थे एअब वो हकीकत में बदल रहे हैं ।हालांकि अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है लेकिन मुझे आपको ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम विकास के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं ।हम प्रधानमंत्री मोदी जी के सपनों के अनुरूप न्यू झारखण्ड बनाने में जुटे हुए हैं ।

दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका भी आज हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहा है।सारी दुनिया में आज मोदी जी का डंका बज रहा है । सब जानते हैं कि मोदी जी का एक ही लक्ष्य है एभारत को पुनरू विश्वगुरु बनाना । भ्रष्टाचार पर मोदी जी की नीति हम सबको पता है न खाउंगा, न खाने दूंगा ।
साथियों, आपकी अपनी झाऱखण्ड सरकार भी इसी नीति पर चल रही है । आज हमारे राजनीतिक विरोधी भी हमपर ये आरोप नहीं लगा सकते कि झारखण्ड में एक पैसे का भी भ्रष्टाचार होता है । भ्रष्टाचार पर मेरी सरकार की नीति सबको पता है। मैं न खाता हूं और न ही खाने दूंगा । अगर आपको भी कभी कहीं से भ्रष्टाचार की गंध आए तो एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत जरुर करें । आपकी शिकायत पर कार्रवाई जरुर होगी ।

आज झाऱखण्ड में स्थिर सरकार है हम लगातार राज्य के विकास में लगे हैं । रास्ता लंबा है कठिन है पथरीला है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि राज्य की सवा 3 करोड़ भाई बहन मेरा हर पल हर मोड़ पर साथ देंगे। हमें एक ऐसा झारखण्ड बनाना है जिसमें कोई गरीब न रहे एकोई भूखा न रहेए कोई बे.दवा न रहे और कोई बेघर न रहे। ये सिर्फ सपना नहीं हैए हम इसमें कामयाब भी हो रहे हैं
जरा याद करिए तीन साल पहले का वक्त । झारखण्ड का जिक्र आते ही लोग क्या क्या कहते थे । घोटाला प्रदेश एभ्रष्टाचार का अड्डा और न जाने क्या क्या । लेकिन आज ण्ण्ण्मैं गर्व से कहता हूं आज झारखण्ड की चर्चा अगर किसी चीज के लिए होती है तो वो है विकास । मैं किसी का नाम नहीं लूंगा लेकिन जब मैनें शपथ ली थी तो राज्य बर्बादी की कगार पर पहुंच गया था। सबसे पहले राज्य की छवि को सुधारने का जिम्मा लिया और आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि घोटालों के लिए बदनाम झारखण्ड की छवि बदलने में हम कामयाब हुए हैं ।ये बदलाव आपके सहयोग से ही मुमकिन हुआ है ।

हम पारदर्शी शासन चला रहे हैं हमारे विरोधी चाहे जितनी कोशिश कर लें वो एक भी मानते हैं कि बीजेपी ने एक राज्य में एक ईमानदार सरकार दी है। हम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के सपने को पूरा करने में लगे हैं ताकि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का भी विकास हो सके।
झारखण्ड के मेरे सवा तीन करोड़ साथियों, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस के इस शुभ अवसर पर हम आज से जो योजनाएं शुरु करने जा रहे हैं वो राज्य से गरीबी दूर करने में मील का पत्थर साबित होंगी ।

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना इस योजना में राज्य के 68 लाख परिवारों में से 57 लाख परिवारों का प्रति परिवार दो दृदो लाख रुपये का निशुल्क बीमा हम करवा रहे हैं ।इस योजना में 980 छोटी बड़ी बीमारियों कवर होंगी । इसमें सभी तरह की जांच से लेकर इलाज तक मुफ्त है । भगवान न करे अगर आपको अगर अस्पताल में भर्ती होना पड़े तो खर्च की चिंता नहीं करनी है। सारा इलाज बिना पैसों के होगा । अगर आप झारखण्ड के बाहर हैं तो वहां भी आपका इलाज होगा । मेरे झारखण्ड में ऐसा नहीं होगा कि कोई भी पैसे के अभाव में इलाज से वंचित रहे।

आज से ही हम निशुल्क एंबुलेंस सेवा 108 भी शुरु कर रहे हैं। हमारे झारखण्ड में अभी तक स्वास्थ्य सुविधाएं उतनी अच्छी नहीं हैं । इमरजेंसी में कई बार लोग अस्पताल तक पहुंच ही नहीं पाते हैं इसीलिए हमने 108 नंबर इमरजेंसी मेडिकल एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है ।इस एंबुलेंस सेवा में आपके पास शहरी क्षेत्र में 35 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में 55 मिनट में आपके पास एंबुलेंस पहुंच जाएगी। एंबुलेस सेवा भी पूरी तरह मुफ्त है यानी इसके लिए आपको एक भी पैसा किसी को नहीं देना है।
झारखण्ड से गरीबी मिटाने के अपने प्रयास के तहत आज से ही हम जोहार योजना भी शुरु करने जा रहे हैं जिसमें अगले पांच साल में दो लाख परिवारों की आय दोगुनी होगी । जोहार में किसानों को आधुनिक तकनीक के जरिए खेती की ट्रेनिंग देने के साथ ही 180 करोड़ रुपये की लागत से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । बकरी पालन और मुर्गी पालन हेतु उत्पादक समूहों को 4.4 लाख रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे ।जोहार में उत्पादन से लेकर बाजार तक एसबकुछ सरकार उपलब्ध करवा रही है ताकि किसानों का पैसा बिचौलिया न मार सके। इस योजना में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परिवारों को प्राथमिकता देने के साथ ही 50 फीसदी से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है ।

साथियों, हमारे राज्य के लोग भोले भाले हैं एयहां मैं खास तौर पर धार्मित स्वतंत्रता कानून का जिक्र करना चाहूंगा । हमारी सरकार राज्य में सभी धर्म के लोगों को बराबरी का मौका देती रही है। धार्मिक स्वतंत्रता कानून भी इसी का हिस्सा हैण् अब राज्य में कोई किसी को धमका कर या लोभ देकर उसका धर्म परिवर्तन नहीं करा पाएगा। हम गरीब जरुर हैं लेकिन हमारा धर्म बिकाऊ नहीं है।

मैं इस मंच से उन सभी लोगों को साथ आने का आह्वन करता हूं जो राह से भटक गए हैं ए मैं अपने भाई बहनों से अपील करता हूं कि वो नक्सलवादियों के झूठे वादों के चक्करों में न पड़ेए सरेंडर करें नहीं तो कानून के मुताबिक सख्त से सख्त कारवाई होगी। झारखण्ड में अब केवल विकास की राजनीति होगी। गरीबी के नाम पर सबने वोट लिया लेकिन उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया। आज ईश्वर और आप सभी ने मुझे सेवा का मौका दिया है। आपका ये दास 24 घंटे आपके साथ है। आप एक कदम चलो मैं चार कदम आपके साथ चलूंगा ये मेरा वादा है। आइये मिलकर भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों पर चलकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरुप न्यू झारखण्ड बनाएं।

साथियों हमारे सामने चुनौतियां भी कई हैं । हम उन चुनौतियों को दूर कर राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने में लगे हैं और ये तभी मुमकिन है जब हमें आपका साथ यूं ही मिलता रहे। आपका भरोसा यूं ही बरकरार रहे।
अब मैं अपनी बात खत्म करता हूं । आईए हम सब मिलकर शपथ लें

शपथ
मैं जातिवाद, संप्रदायवाद या किसी और बहकावे में नहीं आउँगा। हम सब मिलकर अपने झारखण्ड को विकास के सबसे उंचे पायदान पर लेकर जाएँगे।
एक भारत, एक झारखण्ड, श्रेष्ठ झारखण्ड।

Leave a Reply