Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

लायंस क्लब आफ राँची प्रभात का 16 वाँ पदस्थापन समारोह

राची, झारखण्ड | जुलाई | 31, 2023 ::

लायंस क्लब आफ राँची प्रभात का 16 वाँ पदस्थापन समारोह दिनांक 30 जुलाई को स्टेशन रोड स्तिथ होटल ग्रीन होराइजन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलापाल लायन कमल जैन एवम विशिष्ट अतिथि प्रथम उप ज़िलापाल लायन सीमा बाजपेयी एवं द्प्वितीय उप जिलापाल लायन संजय कुमार थे।

जीएमटी कॉर्डिनेटर लायन राजीव लोचन ने सत्र 2023-24 की नयी टीम को पद और जिम्मदारियों की शपत दिलायी ऐवम विधिवत इंस्टॉल किया।
सत्र 23-24 के अध्यक्ष लायन सत्यभामा चौबे, सचिव प्रकृति नेमानी, कोषाध्यक्ष कोमल पोद्दार को शपथ दिलायी गयी।
जीईटी कॉर्डिनेटर लायन माधव लखोटिया इंडक्शन ऑफ़िसर थे।
जीएलटी कॉर्डिनेटर राहुल वर्मा कीनोट स्पीकर थे।
इन्स्टलेशन चैरपर्सन आशीष नेमानी ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की और स्वागत भाषण दिया। सत्र 22-23 की अध्यक्ष लायन आशा अरोड़ा ने स्वागत भाषण दिया, सचिव सत्यभामा चौबे ने वर्ष भर क्लब के द्वारा किया गए सेवाकार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि ज़िलापाल कमल जैन ने लायंस प्रभात के द्वारा किये गये कार्यों की भूरी भूरी प्रशंशा की।
विशिष्ट अतिथि लायन सीमा बाजपेयी और संजय कुमार ने क्लब के मेम्बरशिप ग्रोथ एवम सर्विस प्राजेक्ट्स के लिए बधाई दी।
नव निर्वाचित अध्यक्ष सत्यभामा चौबे ने अपने भाषण में अपने विज़न पर प्रकाश डाला।
मंच संचालन सियाराम जयसवाल और वरुण भाटिया ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष एन के पटोदिया ने दिया। इस मौक़े पर काशी कनोई, दीपक चौबे, प्रकाश अरोरा, राजेश गदोड़िया, गजेंद्र सिंह छाबडा, रेखा जयसवाल, कमल अग्रवाल, डी पी आर ओ मनोज नरेडी, कैबिनेट सेक्रेटेरी सुनील केडिया, वि के महेंद्रू, सिधार्थ मजूमदार, सुषमा त्रिवेदी, राकेश चौधरी, रोहित पोद्दार, अमित शर्मा, आस्था किरण, प्रमोद श्रीवास्तव, गणेश सिंह, प्रेम शंकर मिश्रा, सुनील गोयनका, अनिता गोयनका आदि मौजूद थे।

Leave a Reply