Breaking News Latest News झारखण्ड

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में सुबह और रात का विशेष दीवान

रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 11, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय समागम के तहत आज रात 8:30 बजे से गुरुद्वारा साहिब कृष्णा नगर कॉलोनी में विशेष दीवान सजाया गया.
दीवान की शुरुआत स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल एवं रेशमा गिरधर द्वारा ” सबना का मा प्यो आप है…… तथा ” करतारपुर करता बसे संतन के पास……..”  शब्द गायन से हुई.
विशेष तौर पर पधारे  भाई गुरदीप सिंह जी,अबोहर वाले ने ” धन नानक तेरी बडी कमाई……….” एवं  ” सबते बडा सतगुर नानक जिन कल राखी मेरी……….”  शबद गायन किया तत्पश्चात भाई साहब भाई जगतार सिंह जी जम्मू वाले ने ” मन तन तेरा तेरा तन भी तेरा……….” तथा ” वडे मेरे साहिब गुणी गहीरा…………..” जैसे एक के बाद एक कई शबद गायन कर साध संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया.अरदास, हुकुमनामा तथा कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान के समाप्ति रात 12:00 बजे हुई.मंच संचालन मनीष मिढ़ा ने किया.रात 10:30 बजे से गुरु का अटूट लंगर भी चलाया गया.

लंगर की सेवा में अशोक गेरा,राजकुमार सुखीजा,अर्जुन दास मिढ़ा,सुरेश मिढ़ा,हरीश मिढ़ा,अनूप गिरधर एवं विनोद सुखीजा तथा जोड़े की सेवा में बसंत काठपाल,प्रेम मिढ़ा,पुरुषोत्तम सरदाना,लक्ष्मण अरोड़ा तथा उर्वशी मिढ़ा की विशेष सक्रियता रही.

सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कल गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व के दिन सुबह का दीवान 8:00 बजे से 10:00 बजे तक चलेगा जिसमें हुजूरी रागी जत्था दरबार साहिब भाई साहब भाई पवनदीप सिंह जी कानपुरी शब्द कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे और दीवान समाप्ति के उपरांत चाय नाश्ते का लंगर चलाया जाएगा तथा रात का दीवान 8.30 बजे से सजेगा जिसमें भाई कमलजीत सिंह जी,हजूरी जत्था,दरबार साहिब तथा भाई जगतार सिंह जी जम्मू वाले शबद गायन करेंगे.भाई महिपाल सिंह जी बधाई का शबद पढ़ेंगे तथा ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी द्वारा कथावाचन होगा.श्री अखंड साहिब जी के पाठ का भोग रात 12.30 बजे होगा.भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री *श्री अर्जुन मुंडा* कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि* होंगे.

इससे पहले आज सुबह  का दीवान 8:30 से 11:30 तक सजाया गया जिसमें भाई गुरदीप सिंह जी अबोहर वाले तथा भाई जगतार सिंह जी जम्मू वाले ने  शबद गायन किया.दीवान समाप्ति के पश्चात  गुरु का अटूट लंगर भी चलाया गया.

आज के दीवान में मुखी जयरामदास मिढ़ा,हरविंदर सिंह बेदी,रामकृष्ण मिढ़ा,चरणजीत मुंजाल,द्वारकादास मुंजाल,सुंदरदास मिढ़ा,नरेश पपनेजा,प्रेम सुखीजा,लक्ष्मण दास मिढ़ा,वेद प्रकाश मिढ़ा,गुलशन मिढ़ा,सुभाष मिढ़ा,हरजीत बेदी,नवीन मिढ़ा,आशु मिढ़ा,पवनजीत खत्री,महेंद्र अरोड़ा,हरजीत मक्कड़,रमेश गिरधर,जितेंद्र मुंजाल,अश्विनी सुखीजा,इंदर मिढ़ा,रमेश पपनेजा,सुरजीत मुंजाल समेत अन्य शामिल थे.

Leave a Reply