Breaking News Latest News झारखण्ड

गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा द्वारा शुक्राने का दीवान

रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 24, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा द्वारा आज 24 नवंबर, रविवार को दोपहर 2.30 बजे से शुक्राने का दीवान सजाया गया.

गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा द्वारा आज 24 नवंबर,रविवार को दोपहर 2.30 बजे से गुरुद्वारा साहिब,कृष्णा नगर कॉलोनी में शुक्राने का दीवान सजाया गया.दीवान की शुरुआत दोपहर 2.30 बजे  सुखमनी साहिब जी के सामूहिक पाठ से हुई तत्पश्चात स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा ” किलविखो नसवंजो करता घर आया…….” शबद गायन से हुई.शाम 4 बजे से 5 बजे तक सिख पंथ के महान रागी जत्था भाई साहिब भाई देविंदर सिंह जी निरमाण, अमृतसर वाले ने ” तू सच्चा सांई प्रभ पास जन की अरदास …………..” तथा ” छड सिंहासन हर जी आये……………” एवं ” साहिब मेरा एको है एको है भाई एको है………” जैसे कई शबद गायन कर साध संगत को निहाल किया.शाम 5 बजे से 5.45 तक गौहर ए मशकीन,जत्थेदार तख्त श्री हरमंदिर साहिब,पटना ज्ञानी रणजीत सिंह जी गौहर ने कथावाचन कर साध संगत से गुरमत विचार सांझा किए और संगत को रोजाना सुखमनी साहिब जी का पाठ करने का आह्वान किया.अनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुक्मनामा एवं कढ़ाह प्रशाद वितरण के साथ शाम 6 बजे दीवान की समाप्ति हुई.गुरुद्वारा के हेड ग्रन्थी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी ने अरदास की.मंच संचालन मनीष मिढ़ा ने किया.सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने भाई देविंदर सिंह जी निरमाण एवं साथियों तथा ज्ञानी रणजीत सिंह जी गौहर को प्रतीक चिन्ह भेंट किया और सरोपा देकर सम्मानित किया.

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि यह विशेष दीवान 550वें प्रकाश पर्व के सफल समापन पर वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करने के उपलक्ष्य में सजाया गया.दीवान की समाप्ति के उपरांत सत्संग सभा द्वारा चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया.

आज के विशेष दीवान में जयराम दास मिढ़ा,हरविंदर सिंह बेदी,चरणजीत मुंजाल,अर्जुन दास मिढ़ा, नरेश पपनेजा,अशोक गेरा,वेद प्रकाश मिढ़ा,प्रेम मिढ़ा,अमरजीत गिरधर,प्रेम सुखीजा,सुरेश मिढ़ा,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,सुभाष मिढ़ा,गुलशन मिढ़ा,पवनजीत खत्री,महेंद्र अरोड़ा,हरजीत मक्कड़,रमेश गिरधर,मोहन काठपाल, जीवन मिढ़ा,नानक चंद अरोड़ा,जितेंद्र मुंजाल, अनूप गिरधर,विनोद सुखीजा,रमेश पपनेजा,इंदर मिढ़ा,गीता कटारिया,बबली मिढ़ा,मंजीत कौर,नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा,रेशमा गिरधर,मीना गिरधर,बिमला मुंजाल,बंसी मल्होत्रा,बीबी प्रीतम कौर,मनोहरी काठपाल,अमर मुंजाल,खुशबू मिढ़ा समेत अन्य शामिल थे.

Leave a Reply