सोलन, हिमाचल । जून | 23, 2018 :: पांच वर्षीय नैनिका गुप्ता जो की एक यंगेस्ट फोटोग्राफर है इन दिनों हिमाचल आई हुईं हैं, नैनिका गर्मियों की छुट्टियों में अपने नाना नानी के घर सोलन आती है और यहां पे वक्त बीताना पसंद करती हैं। नैनिका को यहां की वादियां काफी आकर्षित करती हैं और उस वादियों को अपने कैमरे में कैद करती रहतीं हैं।
नैनिका इन दोनों शूलिनी मेला के लिए काफी उत्साहित है। नैनिका ने पिछले वर्ष भी शूलिनी मेले के कुछ बेहतरीन पलो को कैमरे में कैद किए थे। इस वर्ष भी नैनिका शूलिनी मेले के कुछ अच्छे पल कैमरे में कैद किए।
शूलिनी मेला का शुभारंभ हिमाचल के मुख्य मंत्री श्री जय राम ठाकुर ने किया। शूलिनी मेला बाईस जून से तेइस जून तक रहेगा। इस तीन दिवसीय शूलिनी मेले का पहला दिन शोभा यात्रा से शुरू हुआ। शूलिनी मंदिर से उठी पालकी गंज बाजार से माल रोड पहुंची। शूलिनी माता दो दिन तक अपनी बड़ी बहन के पास गंज बाजार तक ठहरेंगी। शोभा यात्रा में कुछ भगवान की सुंदर झंकी देखने को मिली। इसे देख नैनिका काफी खुश हुईं और उनके आकर्षक दृश को कैमरे में उतारने लगी।
नैनिका ने चार साल की उम्र में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के उपलक्ष में अपने द्वारा खींची गयी फोटोज की इ फोटो बुक की लॉन्चिंग मुंबई आर्ट गैलरी में कि। और यह एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया।
इस फोटोबुक में सोलन के पर्यटक स्थल के फोटोज भी दर्शाए गए है और इस फोटो बुक का विमोचन सोलन में फिल्फोट फोरम के कार्यक्रम में मंत्री श्री राजीव सेहजल और श्रीमती रश्मी सूद के द्वारा किया गया।
ढाई साल की उम्र में नैनिका गुप्ता ने फोटोग्राफी के श्रेत्र में एक नया रिकॉर्ड बनाया। नैनिका का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड 2017 में शामिल हुआ। नैनिका ने डेढ़ साल की उम्र में डी एस एल आर कैमरे से शूट करने लगी थीं।
नैनिका के पिता अर्पित गुप्ता और माता सीमा गुप्ता दोनों ही दिल्ली के महशूर फैशन फोटोग्राफर और टीवी आर्टिस्ट है और नैनिका अवसर उनके साथ स्टूडियो जाया करती थी। उस दौरान जो भी नैनिका ने देखा वह वही सीखतीं चली गयी। नैनिका के इस हुनर को देख उन्हें अभी तक काफी पुरस्कारों से नवाजा जा चूका है। जैसेकि रत्न-ए-हिंदुस्तान अवार्ड, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अवार्ड, मिस मदर्स प्राइड 2016, मिडिया एक्सेलेंस अवार्ड, नारी तुझे सलाम अवार्ड, परम श्री मैडल 2017, डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम अवार्ड, प्राइड ऑफ़ दिल्ली अवार्ड, लाड़ली अवार्ड जैसे कुछ प्रमुख है।
तीन साल की उम्र से नैनिका के द्वारा खींची गयी फोटोज की आठ फोटो प्रदर्शनी भी लग चुकी है। पहली फोटो प्रदर्शनी में सोलन में खींचे हुए फोटोग्राफ प्रदर्शित हुए।
नैनिका मॉडलिंग और फैशन शो की विनर भी रह चुकी है। ए टू ज़ेड न्यूज़ द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मूवी की चाइल्ड एक्टर भी है।
मीडिया, फ़िल्मी एवम राजनीति जगत के महान हस्तियों से जैसे श्री संदीप मारवाह नॉएडा फिल्म सिटी, एक्टर रजा मुराद, एक्टर मनोज बक्शी, अभिनेत्री जय प्रदा, उप महापौर श्री विपिन, स्पेशल कमिश्नर श्री संजय बेनीवाल, डिप्टी चीफ मिनिस्टर श्री मनीष सीसोदिअ, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शिला दीक्षित, श्री अनुराग ठाकुर सांसद हिमाचल प्रदेश, गायक श्री नरेंदर चंचल, आदि से सम्मानित हो चुकी है।
लखनऊ कि संस्था मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब कि अब ब्रान्ड अम्बैस्डर भी हैं।
नैनिका की खींची गयी पहली लैंडस्केप फोटो को इंटरनेशनल फेम मिला, जिसका चयन लेंस आयी न्यूज़ इ कैलेंडर में हुआ और इ कैलेंडर कि लॉन्चिंग न्यू जर्सी अमरीका में किया गया।
नैनिका के इस हुनर से एक अलग पहचान बनी है।