Latest News खेल झारखण्ड राष्ट्रीय

भगवान महावीर मेडिका मे स्पोर्ट्स इंज्यूरी, स्पोर्ट्स सायकोलॉजी, स्पोर्ट्स थेरेपी एवम बायो मेकेनिक्स पर सेमिनार 

Sports

रांची, झारखण्ड । जून | 18, 2017 :: बुटी मोड़ स्थित भगवान महावीर मेडिका हॉस्पिटल में स्पोर्ट्स इंज्यूरी, स्पोर्ट्स सायकोलॉजी, स्पोर्ट्स बायो मैकेनिक्स पर सेमिनार सम्पन्न हो गया।

इस सेमिनार में वुशु, क्रिकेट, योग, आर्चरी, एथलेटिक्स, स्क्वाश, जिमनास्टिक के राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस सेमिनार में खास तौर से झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसाइटी के ट्रेनीज ने भाग लिया।
मेडिका की तरफ से साउथ अफ्रीका से आई स्पोर्ट्स इंज्यूरी एक्सपर्ट मिस पायल जगरूप एवम कोलकाता से आई स्पोर्ट्स सायकोलॉजी एक्सपर्ट मिस अनुशीला ब्रह्मचारी ने सेमिनार सत्र में अपने विचार रखे एवम खिलाड़ियों ने उनसे अपनी विभिन्न समस्याओं की चर्चा की।
इस अवसर पर ओलिंपियन आर्चर रीना कुमारी, क्रिकेट कोच चंचल भट्टाचार्य, झारखंड वुशु एवम ओलंपिक संघ के शिवेन्द्र दुबे, अनिल कुमार जायसवाल, घुड़सवारी से प्रियदर्शी अमर, योग प्रशिक्षक कृष्णा, वुशु प्रशिक्षक एल प्रदीप कुमार सिंह, श्रीमती सिमा प्रसाद, सी सी एल की तरफ से पुष्पा हिस्सा, सुखदेव सिंह, वाहिद अली, तिलक पाल, शैलेन्द्र दुबे आदि मौजूद थे।
इस सेमिनार के सफल आयोजन में मेडिका के फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट के हेड मनोज हैम्बरम, ऑर्थोपेडिक स्पोर्ट्स सर्जन डॉ अयान , बिश्वजीत कुमार (जेनरल मैनेजर ऑपरेशन्स), आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, हर्ष दारूका, बबिता बंसल, आलोक कुमार, राजेश रौशन, श्यामदेव कुमार आदि का सक्रिय योगदान रहा।
सेमिनार में उपस्थित खिलाड़ियों एवम पदाधिकारियों ने एक स्वर में मेडिका के इस प्रयास की सराहना की उन्होंने इस तरह के के कार्यक्रमों के पुनः आयोजन की बात कही।
मेडिका के मनोज ने कहा कि मेडिका खिलाड़ियों के रिहैबिलिटेशन के लिए सतत प्रयत्नशील रहेगा।

Leave a Reply