Breaking News खेल झारखण्ड

आरपीसी मीडिया कप-2021 :: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम करेंगे समारोह का उद्घाटन

रांची, झारखण्ड | जनवरी   | 15, 2021 :: आरपीसी मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट -2021 का आगाज 16 जनवरी शनिवार से शुरू हो रहा है।
जिसका आयोजन रांची प्रेस क्लब (आर.पी.सी.) कर रहा है, वहीं इसका प्रायोजक जेके गु्रप आॅफ कंपनी है।
मिशन ब्लू फाउंडेशन इसका सह प्रयोजक है।
आरपीसी मीडिया कप का उद्घाटन समारोह शनिवार को सुबह 10:00 बजे दलादिली रिंग रोड के अगडू स्थित जेके इंटरनेशनल स्कूल परिसर में होगा।
जिसके मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी बल्लेबाज (विकेटकीपर) सईद सबा करीम होंगे।
सबा करीम समारोह में हिस्सा लेने के लिए रांची पहुंच चुके हैं।
इसके साथ ही समारोह के विशिष्टि अतिथि
झारखंड सरकार के
वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव,
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख,
पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुदेश महतो,
सांसद संजय सेठ,
विधायक प्रदीप यादव,
मिशन ब्लू फाउंडेशन के निदेशक पंकज सोनी,
कांके जिला परिषद सदस्य अनिल टाईगर होंगे।

उद्घाटन समारोह के बाद वहीं पर मैत्री मैच का आयोजन किया जायेगा।
यह मैच रांची प्रेस क्लब मैनेजिंग कमिटी और जेके मीडिया के बीच खेला जायेगा।
इससे पहले किके्रट मैदान में हिस्सा ले रहे सभी टीम के कप्तान और मैनेजर के द्वारा ध्वजा रोहण कार्यक्रम किया जायेगा।
क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 12 टीम हिस्सा ले रहे हैं।
दो जगहों पर
एक, दलादिली स्थित जेके इंटरनेशनल स्कूल और
दूसरा, बिरसा कृषि विवि के मैदान में मैच खेला जायेगा।

17 जनवरी से 27 जनवरी तक मैच खेला जायेगा।

आरपीसी मीडिया कप 2021 के प्रायोजक और जेके गु्रप आॅफ कंपनी के निदेशक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि उद्घाटन समारोह और क्रिकेट मैच के अलावा पत्रकारों के परिवार और बच्चों के लिए कई तरह के कार्यक्रम होंगे।
इसमें खेल प्रतियोगिताएं सहित अन्य कार्यक्रम शामिल है।
इसका संचालन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के मित्र सत्यप्रकाश करेंगे।
रांची प्रेस क्लब की ओर से तकरीबन 250 पत्रकारों के परिवार व बच्चों के उपस्थित रहने की जानकारी मिली है।
जो बस से जाना चाहेंगे, उनके लिए एक बस प्रेस क्लब से सुबह 8:00 बजे खुलेगी।
समारोह खत्म होने के बाद बस वापस प्रेस क्लब आयेगी।

Leave a Reply