Latest News झारखण्ड राष्ट्रीय

भगवान बिरसा जैविक उद्यान में नवविकसित “रांची मछलीघर” देश का सबसे बड़ा तेज जल का मछली घर (फ्रेश वाटर एक्वेरियम)

रांची, झारखण्ड । जून | 28, 2017 :: ओरमांझी रांची स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान में इको पार्क का शिलान्यास एवम मछलीघर का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास किया।
शिलान्यास एवम उदघाटन समारोह में  मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ  सांसद रामटहल चौधरी भी उपस्थित ।

प्रस्तावित इको पार्क की 5.67 करोड़ की प्राक्कलित राशि से 4.99 करोड़ क्षेत्र में विकसित किया जाना है । इस पार्क में रोज गार्डन, चिल्ड्रेन जोन , भूल-भुलैया , झरना , फवारा तथा फूड कोर्ट विकसित किया जाना है

भगवान बिरसा जैविक उद्यान में नवविकसित रांची मछलीघर देश का सबसे बड़ा तेज जल का मछली घर (फ्रेश वाटर एक्वेरियम) है । इसके प्रांगण में कुल क्षेत्रफल लगभग 36000 वर्गफीट तथा भवन का क्षेत्रफल 10000 वर्गफीट है । इस मछली घर में भिन्न-भिन्न आकार के 58 फिश टैंकों में 120 प्रजातियों की लगभग 1500 खूबसूरत मछलियों को प्रदर्शित किया गया है । यह मछलियां शाकाहारी मांसाहारी सर्वाहारी श्रेणियों की है ।

टीम पीआरडी

Leave a Reply