रांची , झारखण्ड | दिसम्बर | 16, 2020 :: मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा द्वारा रांची केयर मिशन वन मिलियन स्माइल के तहत इस सर्दी मे जरूरतमंदों के लिए आज मंच परिवार द्वारा 1000 गर्म कपड़े रांची शहर के उपायुक्त श्री छवि रंजन जी के आवासीय कार्यालय में गर्म कपड़े सौपे साथ ही उनको मंच परिवार द्वारा प्रकाशित मंच पत्रिका भी दी गई। मंच की ओर से मनीष लोधा, अमित चौधरी,अमित शर्मा एव अमित चौधरी उपस्तिथ थे।




