राशिफल – 18 नवंबर — बूधवार :: डा. स्वामी दिब्यानन्द जी महाराज
————————————————————-
मेष – भाग्योन्न्ती की प्रबल संभावना है, अपना कसर ना छोडें, मकान जमीन से
संबधित लाभ भी होना है।
वृष – पैतृक संपती से संबधित सारे अडचन दूर होकर लाभ के मार्ग प्रश्स्त
होंगे, भाईयों के साथ सामंजस्य बनाकर चलना अच्छा रहेगा।
मिथुन – ब्यापार के क्षेत्र में विशेष लाभ का अवसर है, धनसंचय के भी प्रबल
योग हैंा
कर्क – शत्रु शरणागत होगा, फंसे हुवे रकम की भी प्राप्ति होगी, मन आनंद से
ओतप्रोत रहेगा।
सिंह – संतान की विशेष उन्नती होगी, मन गौरवान्वित रहेगा, शुभ कार्य के पीछे
धन ब्यय होगे।
कन्या – नये वाहानादी के लाभ हैं, बहुप्रतिक्षीत योजनायें सफलीभूत होंगी।
तुला – शौर्य पराक्रम के कारण कम प्रयास से भी कार्य सिद्ध होंगे, पिता के
माध्यम से लाभ की आशा दिखती है।
बृषिचक – आकस्मिक धनलाभ से मन प्रफुल्लित होगा, धार्मिक अनुष्ठानों में
सम्मिलत होने के अवसर मिलेंगे।
धनु – राज सम्मान के योग निर्माण हो रहे हैं, आयुष्य लाभ भी है।
मकर – दूर एवं सुखद यात्रा क योग हैं आनंद लें, प्रेम के क्षेत्र में भी आनंद ही
हैं।
कुंभ – कई प्रकार के लाभ होने की आशा दिखती है, गडबड हुवे स्वास्थ्य में भी
लाभ होगा।
मीन – नौकरी में प्रोन्नती होनी है, अध्ययन अध्यापन से जुडे जातकों को लाभ
प्राप्ति के अवसर हैं।
————————————
पक्ष – शुक्ल
मास – कार्तिक
विक्रम संवत – 2077
शकसंवत – 1942
नक्षत्र – मूल दिवा 03.22 पर्यंत, उपरांत पूर्वाषाढ
दिशाशूल – उत्तर एंव ईशान यात्रा ना करें,
आवश्यक हो, तो धनिया ग्रहण
कर घर से निकलें,
राहूकाल – 12.00 से 01.30
चैघडिया मुहूर्त – लाभ – 06.05 से 07.27
अमृत – 07.27 से 08.49
शुभ – 10.12 से 11.34
चर – 02.18 से 03.41
जन्मदिन मंगलम- ’’ 18 ‘‘
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ मंगलदेव ‘‘ हैं।
शुभ व्यवसाय- सेना, पुलिस, औषधि, सर्जरी,
होटल, गुड़, जमीन, स्वर्णाभूषण आदि।
शुभ दिन- मंगलवार, सोमवार, गुरुवार, रविवार।
शुभ मंत्र- ॐ मं मंगलाय नमः।
——————————————————–
डा. स्वामी दिब्यानन्द जी महाराज – 9431108333
ं