राशिफल – 13 अक्टूबर — मंगलवार : डा. स्वामी दिब्यानन्द जी महाराज
————————————————————-
मेष – मन प्रसन्नचित रहेगा, आय के मार्ग में बाधा होगी, ऐसा प्रतीत होता है।
वृष – जमीन मकान के क्षेत्र में लाभ प्रप्ति होगा, संतान के विवाह सबंधी चिंता
दूर होने का समय सामने है।
मिथुन – भाईयों के साथ तनाव की स्थिीती बनती है, तुरंत ठीक करने की चेष्टा
करनी चाहिये, धार्मिक कार्य में बाधा आ सकती है।
कर्क – जो जबरजस्ती के पश्चात रुके हुवे धन की प्रप्ति होगी, वाहानादी से
सावधानी बरतनी चाहिये।
सिंह – मन में तेज पराक्रम का भाव प्रस्फुटित होगा, प्रेमभाव का भी स्फुरण
होगा।
कन्या – प्रेम के मामाले में थोडा नुकसान का आसार दिखता है, आमदनी के
मार्ग में भी बाधा के योग हैं।
तुला – कर्म क्षेत्र में उन्नती के प्रबल योग हैं, साथ ही और भी कई प्रकार के
लाभ की आषा दृष्टिगोचर होती है।
बृषिचक – भाग्योन्नती के अच्छे अवसर हैं, पिता के द्वारा भी लाभ प्राप्ति के योग
हैं।
धनु – धार्मिक यात्रा के योग हैं, उदर संबधी विकार के कारण थोडी परेशानी रह
सकती है।
मकर – पुस्तैनी जायदाद के संबध में थोडी जोर जबरजस्ती का योग दिखता है, प्रेम सबंधों के बीच शांती और प्रेम से ही पेश आना उचित होगा।
कुंभ – ब्यापार के क्षेत्र में लाभ का समय है, शत्रुता के मामले में शाती निती से ब्यवहार करें, सफलता अवश्य मिलेगी।
मीन – ऋणभार से मुक्ति के योग हैं, थोडा प्रयास करके निवृत हो जायें, जीवनसाथी से सहयोग लें, सफलता मिलेगी।
————————————-तिथी एकादषी दिवा 10.05 पर्यंत, उपरांत द्वादशी
पक्ष – कृष्ण
मास – शुद्ध आश्विन
विक्रम संवत – 2077
शकसंवत – 1942
नक्षत्र – मघा रात्री 08.02 पर्यंत, उपरांत पूर्वाफाल्गुनी
दिशाशूल – उत्तर एंव वायब्य यात्रा ना करें,
आवश्यक हो, तो गुड ग्रहण कर
घर से निकलें,
राहूकाल – 03.00 से 04.30
चैघडिया मुहूर्त – चर – 08.40 से 10.07
लाभ – 10.07 से 11.35
अमृत – 11.35 से 01.02
शुभ – 02.30 से 03.57
जन्मदिन मंगलम- ’’13‘‘
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ हर्षल ‘‘ हैं।
शुभ व्यवसाय- शराब, स्प्रीट, टाइपिस्ट, छपाई, खनिज,
ठेकेदारी, रेलवे, सरकारी सहायक आदि।
व्रत- गणेश चतुर्थी।
शुभ मंत्र- ॐ गं गणपतये नमः।
देव- गणपति महाराज
————————————————————–
डा. स्वामी दिब्यानन्द जी महाराज – 9431108333
ं