Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

रांची के जगदीश की तस्वीर को ऑस्ट्रेलिया में मिला प्रथम स्थान :: लोगों ने कहा शानदार कलाकारी

रांची, झारखण्ड  | फरवरी | 04, 2023 ::  ऑस्ट्रेलिया आधारित फोटोग्राफी ग्रुप पिक्सल इंड्यूज़ : वीकली चैलेंज ( Pixel Induced : Weekly Chllenge ) में रांची के जगदीश सिंह की तस्वीर को प्रथम स्थान मिला.
सभी ने उनकी कलाकृति की खुले दिल से सराहना की।

ज्ञात हो इस चैलेंज में हर सप्ताह एक थीम दी जाती है जिसमें 2 तस्वीरों को फेसबुक के ग्रुप पिक्सल इंड्यूज़ : वीकली चैलेंज ( Pixel Induced : Weekly Chllenge ) में पोस्ट करना होता है .
विश्व के कई देशों के फोटोग्राफर इसमे भाग लेते हैं ।
सप्ताह के बाद विजेता की घोषणा की जाती है ।
जगदीश को जिस तस्वीर पर प्रथम स्थान मिला उसकी थीम थी “पिक्चर देट टेल्स स्टोरी” यानी तस्वीर जो कहानी बयां करती है।
प्रथम स्थान के साथ ही जगदीश को अगले सप्ताह की थीम को होस्ट करने एवं जज करने का भी मौका दिया गया।
इसके पहले भी जगदीश की तस्वीर फोटोग्राफिक सोसाइटी अमेरिका मे प्रदर्शित की गई थी।
वे अमेरिका आधारित
पिक्चर सोशल ङेली फोटो शेयरिंग एंड चैटर फोरम मे मॉडरेटर के पद पर कई वर्षों तक रह चुके हैं और साथ ही साथ वे फाइन आर्ट अमेरिका के मेंबर भी हैं।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फोटोग्राफर जगदीश सिंह कई वर्षों से फोटोग्राफी एवं फोटो पत्रकारिता कर रहे हैं फिलवक्त कैलिफ़ोर्निया आधारित फोटोग्राफी वेबसाइट व्यू बग ( View Bug ) में क्यूरेटर ( curator ) के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं और कई राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय फोटोग्राफी संस्थानो से जुड़े हुए है।
वे इंडिया इंटरनेशनल फोटोग्राफिक सोसायटी के एसोसिएट लाइफ मेंबर भी हैं।

इसके साथ ही वह लेन्स आई ( Lens Eye ) नामक न्यूज़ पोर्टल के फाउंडर मेंबर है।
उन्होंने पत्रकारिता और मास कॉम एवं योगिक साइंस में मास्टर की डिग्री प्राप्त की है।

Leave a Reply