राची, झारखण्ड | अगस्त 08, 2024 ::
आगामी 18-19 अगस्त को झारखंड फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन और द रांची प्रेस क्लब के द्वारा वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर फोटो प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है , आज द रांची प्रेस में फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन एव द रांची प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया. प्रतिभागियों को द रांची प्रेस क्लब में अपने फोटो का प्रिंटआउट 10 अगस्त से 16 अगस्त तक जमा करना है जिसमें रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपया मात्र जमा करना है, इस प्रतियोगिता में फोटोजर्नलिस्ट के लिए प्रतियोगिता नहीं रहेगी उनका फोटो सिर्फ प्रदर्शनी के लिए लगाया जाएगा,अन्य कोई भी इस प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में भाग ले सकता है, कार्यक्रम में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के मौके पर वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट को सम्मानित भी किया जाएगा । प्रदर्शनी 18 तारीख को 12 बजे से शुरू होगा जो 19 तारीख को दिनभर चलेगा शाम में समापन समारोह होगा ।




