Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा कोविड 19 पर ऑनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची , झारखण्ड | मई | 04, 2020 :: बच्चे जो खेल मौज मस्ती करके जीना पसंद करते हैं इस लॉग डाउन में सबसे ज्यादा मूड ऑफ इन बच्चो का है|
ना ही घर के बाहर खेलने जा सकता है, ना ही अपने दोस्तों से मिल सकते हैं |
सब से ज्यादा अपने स्कूल को मिस करते है वो स्कूल की बेल , टीचर , प्ले ग्राउंड मे दोस्तों के साथ खेलना |

बच्चों को इस बोरियत से बाहर लाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने बच्चों के लिए कोविड 19 के विषय एक ऑनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया |
जिसमे 80 बच्चों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता की संयोजिका सरिता बथवाल ने बताया
ग्रुप A 5 से 12 साल और ग्रुप B 13 से 15 साल के बच्चों ने भाग लिया |

मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी ने जानकारी देते हुए बताया यह प्रतियोगिता शनिवार 2 मई को ऑनलाइन किया गया |
जिस का रिजल्ट आज सोमवार 4 मई को डिक्लेअर किया गया |

ग्रुप ए में
प्रथम- दिशा मंत्री
द्वितीय- अव्वल एकाग्र
तृतीय – श्रेया मरोदिया

ग्रुप बी
प्रथम- देवांश अग्रवाल
द्वितीय- अनिकेत गौरव
तृतीय- विभूति अग्रवाल

अध्यक्ष मीना टाइवाला,
सचिव ज्योति (डिंपल) अग्रवाल एवं
कोषाध्यक्ष रंजू मालपानी
ने बताया लॉक डाउन खुलने के बाद बच्चों के लिए घर से बाहर निकलने का सुरक्षित वातावरण होने पर बच्चों के लिए एक छोटा सा आयोजन किया जाएगा जिसमें बच्चों को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया जाएगा |

Leave a Reply