Breaking News Latest News झारखण्ड

एकदिवसीय स्व अटल बिहारी वाजपेयी महिला मैत्री फुटबॉल मैच सम्पन्न :: बिरसा विकास क्लब ने सोनू फुटबॉल क्लब को 05-03 गोल से हराया

राँची, झारखण्ड | अगस्त | 30, 2018 :: आज दिनाँक 30 08 2018 दिन गुरुवार को सामाजिक संस्था शारदा फॉउन्डेशन की ओर से खेल दिवस के शुभ अवसर पर एकदिवसीय स्व अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल महिला मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन टुंगरी टोली जातरा मैदान हरमु में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बिरसा विकास क्लब टुंगरी टोली एवं सोनू फुटबॉल क्लब के बीच आयोजित किया गया। इस एक दिवसीय मैत्री मैच आज पूरे 50 मिनट का मैच में दोनो टीमो का गोल रहित रहा । इस के बाद ताइ ब्रेकर में बिरसा विकास क्लब ने सोनू फुटबॉल क्लब को 05-03 गोल से हराया। आज के मैच में बेस्ट प्लयेर का खिताब अलिसा टोप्पो को दिया गया। इस अवसर पर बिरसा विकास क्लब विजेता रही। सभी खिलाड़ियों को मुख्य अथिति समाजसेवी राजीव रंजन, आशुतोष द्विवेदी, वार्ड पार्षद अरुण झा ने ट्रॉफी ओर मेडल देकर संम्मानित किया। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक गोविंद झा, संतोषी, गुड़िया, अनिशा, सोनी समेत अन्य खिलाड़ी गन ओर खेलप्रेमी उपस्थित थे।
ये जानकारी गोविन्द झा ने दी।

Leave a Reply