Nishan pujan on occassion of vijya ekadashi in sri shyam mandir
Breaking News Latest News झारखण्ड

श्री श्याम मन्दिर में विजया एकदाशी के पावन दिन निशान ( ध्वजा ) पूजन

Nishan pujan on occassion of vijya ekadashi in sri shyam mandir

रांची, झारखण्ड | फरवरी | 19, 2020 :: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनाँक 19 फरवरी को विजया एकदाशी के पावन दिन निशान ( ध्वजा ) पूजन सहित कई अनुष्ठान हुए । फाल्गुन मास की प्रथम एकदाशी होने के कारण श्याम भक्तों का उत्साह चरम पर था व श्याम मस्ती में झूमते हुए श्याम दर्शन के लिये प्रातः से ही मन्दिर की ओर उमड़ पड़े । प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाने के पश्चात स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न प्रजातियों के रंग बिरंगे सुगन्धित फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया साथ ही इस अवसर पर बजरंगबली व शिव परिवार का भी विशष श्रृंगार किया ।
खाटू फालूण मेले में श्री श्याम मण्डल द्वारा चढ़ाये जाने वाले निशानों की पूजन का कार्यक्रम रात्रि 9 बजे प्रारम्भ हुआ । बड़ी संख्या में सदस्यगण पूर्ण श्रद्धा सहित इस पावन अनुष्ठान में शामिल हुए । पूर्ण विधि विधान से पूजा सम्पन होने के पश्चात निशानों को स्थापित किया गया जो के दर्शनार्थ दिनाँक 28 फरवरी 2020 तक स्थापित रहेंगे ।
रात्रि 10 बजे श्री श्याम प्रभु के जयकारों के बीच अखण्ड ज्योत प्रज्वलित कर संगीतमय संकीर्तन का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया । श्री श्याम मण्डल के सदस्यों ने सर्व प्रथम श्री गणेश वन्दना के पश्चात भक्ति एवं फाल्गुन की मस्ती में भींगे भजनों से सम्पूर्ण रात्रि भक्तगण भाव विभोर रहे ।
म्हन खाटू मं बुलाले बाबा
श्याम आयो महीनों फाल्गुन को
चढवादे रे बाबा श्याम निशान म्हारो चढवादे
बाबा श्याम क दरबार मचेगी होली
केसरिया श्रृंगार श्याम को भक्त करे जयकार इत्यादि
भजनों की लय पर भक्तगण जमकर नाचते रहे ।
इस विशष अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के फल – मेवा – मिष्ठान व केसरिया दूध का भोग अर्पित किया गया ।
प्रातः 4 बजे महारती व प्रसाद वितरण के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ ।

आज के इस कार्यक्रम में मण्डल के सुरेश चन्द्र पोद्दार , चन्द्र प्रकाश बागला , विवेक ढाँढनीयाँ , राकेश सारस्वत , जितेश अग्रवाल , धीरज बांका , बालकिशन परसरामपुरिया , सुदर्शन चितलांगिया , मनोज ढाँढनीयाँ , अनुराग पोद्दार , शिवरतन बियानी , विकास पड़िया का विशेष सहयोग रहा ।

Leave a Reply